तिलक वर्मा और शिवम दुबे की अहम साझेदारी ने भारत को मुश्किल स्थिति से निकाला और रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह भारत का 9वां एशिया कप खिताब था। जब भारत बल्लेबाजी करने उतरा, तो फैहीम अशरफ और शाहीन अफरीदी ने दुबई में अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को बिना कोई बड़ा स्कोर किए आउट करके भारतीय दर्शकों को चुप करा दिया।
2. रोहित शर्मा ने दो साल पहले ही कह दिया था कि तिलक वर्मा बनेंगे बड़े मैच विनरबाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भारत को एशिया कप 2025 के फाइनल में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मुकाबले में पाकिस्तान से मिले 147 रनों का पीछा करते हुए तिलक ने दबाव में 69* रनों की कमाल की पारी खेली। तो वहीं, तिलक की पारी के बाद, वनडे कप्तान रोहित शर्मा की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में रोहित ने दो साल पहले तिलक को लेकर कहा था कि वह आने वाले सुपरस्टार हैं।
3. एशिया कप 2025 फाइनल: युवराज सिंह दुबई स्टेडियम में आए नजरपूर्व भारतीय क्रिकेटर व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह, एशिया कप 2025 का फाइनल मैच देखने दुबई स्टेडियम में पहुंचे थे। युवराज के स्टेडियम में नजर आने को लेकर कुछ फोटो व वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है।
4. ‘मुझे खड़े होने में भी डर लग रहा था’ प्रैक्टिस मैच में चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने बताई आपबीतीइंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल ने अरुंधति से एक वीडियो में पूछा कि पिछले मैच में वे व्हीलचेयर पर होने के बावजूद आज उन्होंने मैच खेला। उनके लिए इतनी जल्दी रिकवर करना कितना मुश्किल रहा? जवाब देते हुए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने बताया कि वे भी चोट लगने के वक्त डर गई थीं और उन्हें खड़े होने में भी डर लग रहा था। उनका मानना है कि मेडिकल स्टाफ के सपोर्ट की वजह से ही वे रिकवर कर पाई हैं।
5. Asia Cup 2025, Final: शास्त्री ने किया सूर्या का इंटरव्यू, सलमान- वकार की बातचीत, भारत-पाकिस्तान फिर टॉस पर बिना हैंडशेकभारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। ग्रुप स्टेज और सुपर फोर में हुई पिछली दो मुलाकातों की तरह ही, टॉस के समय भी तनाव साफ दिखाई दिया, क्योंकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। दोनों के बीच कोई औपचारिक हाथ मिलाना नहीं हुआ।
6. ‘श्रेयस अय्यर के ‘रेड बॉल ब्रेक’ से उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर पड़ सकता है असर’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणीआकाश चोपड़ा ने इस परिस्थिति का आकलन करते हुए अपनी यूट्यूब वीडियो में कहा कि श्रेयस अय्यर 2023 में अपनी बैक का ऑपरेशन कराने के बावजूद उतने स्वस्थ और फुर्तीले नहीं हैं जितना वे पहले थे। इसी कारण उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक लिया। परंतु चोपड़ा ने कहा कि इस निर्णय के कारण श्रेयस के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर असर पड़ेगा।
7. अगर पाकिस्तान आतंक का अड्डा है, तो उसके साथ क्रिकेट क्यों खेल रहे हैं? कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा बयानसमाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने यह बयान दिया और आगे आम दर्शकों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि दर्शकों को जो दिखाया जाता है वे उस पर विश्वास कर लेते हैं और उन्हें लगता है सब कुछ यही है। लेकिन असल में क्रिकेट के पीछे कई ऐसी बातें होती हैं जो कभी सामने नहीं आतीं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मैच फिक्सिंग और खेल से संबंधित पैसों के हेर-फेर के बारे में भी कहा। (“क्रिकेट में हजारों-करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन होता है।”) उदित राज ने अपने बयान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भी बातें कीं। उनका मानना है कि जब पाकिस्तान के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है तो ऐसी प्रतियोगिता खेलने का क्या कारण है।
8. Asia Cup 2025: अश्विन ने संघर्ष कर रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव का किया बचावअश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि सूर्यकुमार को केवल औसत से आँकना ठीक नहीं है। टी20 में बल्लेबाज के लिए तेज रन बनाना यानी स्ट्राइक रेट ज्यादा मायने रखता है। उन्होंने कहा कि अगर सूर्या 25 की औसत से खेलें लेकिन स्ट्राइक रेट 170 हो, तो यह टीम के लिए कहीं बेहतर है, बजाय इसके कि कोई खिलाड़ी 40 की औसत से धीमे खेलकर टीम पर दबाव डाल दे। उन्होंने यह भी समझाया कि कप्तानी मिलने के बाद सूर्या लगातार अलग-अलग बैटिंग पोज़िशन पर उतर रहे हैं और टीम के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। यह उनकी सोच को दर्शाता है कि वे केवल अपने आंकड़ों के लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए खेल रहे हैं।
You may also like
हर लड़की को मिलेंगे 30,000 रुपये सालाना! अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
सम्राट चौधरी पर PK का विस्फोटक आरोप: नीतीश सरकार से बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग, अशोक चौधरी को 5 दिन का अल्टीमेटम
West Indies क्रिकेट टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, India के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए Alzarri Joseph
समुद्री खतरे तकनीकी व बहुआयामी... पड़ोसी देशों में अस्थिरता के बीच राजनाथ सिंह AI व साइबर डिफेंस पर क्यों दे रहे जोर?
मुंडेश्वरी भवानी शक्तिपीठ: ऐसा मंदिर जहां बिना हिंसा दी जाती है पशु बलि, मिलता है माता का आर्शीवाद