का शानदार मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद शमी की चैंपियंस ट्रॉफी जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया। इस ऑटोग्राफ की मांग खुद मोहम्मद शमी ने हार्दिक पांड्या से की थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें हार्दिक पांड्या को मोहम्मद शमी से बात करते हुए देखा गया और फिर उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज की चैंपियंस ट्रॉफी जर्सी पर ऑटोग्राफ भी दिया।
यह रही वीडियो:मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में की है धमाकेदार वापसीMohammad Shami taking Hardik Pandya's autograph on the Champions Trophy jersey. ❤️🇮🇳pic.twitter.com/Pi45fGq3s9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2025
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने काफी खराब शुरुआत की थी और शुरुआती 5 मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की थी। हालांकि टीम ने अपने पिछले चार मैच जीत लिए हैं। उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक 9 मैच में 5 में जीत दर्ज की है जबकि चार मैच वह हार चुके हैं। टीम के 10 अंक हैं और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह तीसरे स्थान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए थे। टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 71 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। यही नहीं अभिनव मनोहर ने 43 रन का योगदान दिया था। हालांकि इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट रहते इस मैच को अपने नाम किया। टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 70 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 40* रन की तूफानी पारी खेली। मुंबई इंडियंस अब शानदार फॉर्म में वापस आ चुकी हैं। यह देखना बेहद जरूरी होगा की टीम बचे हुए मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है? हार्दिक पांड्या ने भी सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
You may also like
Sapna Dance Show: सपना चौधरी ने स्टेज पर किया शानदार डांस, गांववाले हुए दीवाने!
100 साल से भी ज्यादा जिओगे, बस कर लो ये खास उपाय, पंडित 'प्रदीप मिश्रा' का बड़ा दावा ♩
जिस घर में होता है ये मनी प्लांट वहां आ जाती है कंगाली. घर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधा ♩
समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी न करना समिति पड़ा भारी
अमित शाह ने मुझे फोन किया, कहां हैं आप, देर हो रही है फौरन आइए, ओवैसी ने बताया क्या हुई बात