के 59वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 9 मई को शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। रजत पाटीदार की टीम 11 मैचों में आठ जीत, 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे और ऋषभ पंत की टीम 11 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक केवल पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दो में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में शानदार खेल दिखाना चाहेगी। LSG vs RCB के मैच के दौरान पिच और मौसम का हाल कैसा रहेगा? आइए आपको बताते हैं।
LSG vs RCB: इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ की पिच रिपोर्टइकाना क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार है। यहां का पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 167 रन है लेकिन पिछले कुछ मैच में आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि इस सीजन में गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली है। जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है।
IPL: इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े व रिकॉर्ड्स- कुल मैच: 19
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते: 8
- दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जीते: 10
- नो रिजल्ट: 01
- हाईएस्ट टोटल: 235/6, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2024
- लोएस्ट टोटल: 108 पर लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2023
- सफल रन-चेज: 199/3, 19 ओवर में राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2024
- लोएस्ट टोटल का बचाव: 126/9, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2023 औसत
- पहली पारी का औसत स्कोर: 167
- सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: मार्कस स्टोइनिस (LSG) – 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंदों पर 89*
- सर्वाधिक रन: केएल राहुल (LSG/DC) – 13 पारियों में 540 रन
- कुल छक्के– 280 छ्क्के
- सबसे अधिक छक्के– निकोलस पूरन – 23 छक्के
- कुल चौके: 499 चौके
- सबसे अधिक चौके: केएल राहुल (LSG/DC) – 55 चौके
- कुल अर्धशतक: 36 अर्धशतक
- सबसे अधिक अर्धशतक: केएल राहुल (LSG/DC) – 5 अर्धशतक
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: मार्क वुड (LSG) – 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट
- सबसे अधिक विकेट: रवि बिश्नोई (LSG) – 18 मैचों में 19 विकेट
लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान अधिकतम 37 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है।