IPL 2025, RCB vs CSK: राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज 3 मई को जारी का 52वां मैच खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने 2 रनों के मामूली अंतर से रोमांचक जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने सीएसके के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 211 रन ही बना पाई और मैच में उसे 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में 17 साल के आयुष मातरे ने 48 गेंदों में 94 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
आरसीबी बनाम सीएसके, आईपीएल 2025 के 52वें मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो सीएसके ने टाॅस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 213 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जैकब बैथल (55) और विराट कोहली (62) ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।
तो वहीं, अंत में ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 53* रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। यह आईपीएल में लगाई गई संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज अर्धशतक है, जिसकी वजह से आरसीबी मैच में 200 रनों से अधिक के आंकड़े को छू पाई। दूसरी ओर, सीएसके की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो मथीशा पाथिराना को 3 और नूर अहमद व सैम करन को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब चेन्नई बेंगलुरू से मिले 214 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 211 रन ही बना पाई। टीम के लिए आयुष मातरे ने 94 रनों की पारी खेली, तो रवींद्र जडेजा 77* रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Yash Dayal does it AGAIN against #CSK ❤️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2025
The #RCB pacer holds his nerves in the final over to defend 1️⃣5️⃣ & clinch a thrilling 2️⃣-run win! 😬
Scorecard ▶ https://t.co/I4Eij3ZNlN#TATAIPL | #RCBvCSK | @RCBTweets pic.twitter.com/QQUNdhPjgS
You may also like
BAP विधायक का रिश्वतकांड! टैक्सी ड्राइवर ने जमीन में गाड़े 20 लाख रुपये, अब आगे रिश्तेदारों पर होगी कार्यवाही
MP Board 10th, 12th Result 2025: Check MPBSE Matric and Inter Results Online, via SMS and DigiLocker
Video: अरुणाचल की छोटी सी लड़की ने उई अम्मा गाने पर किया जबरदस्त डांस, भाई का कैमियो रहा सबसे बड़ा बोनस, देखें वीडियो
कैलाश मानसरोवर यात्रा: कैसे करें आवेदन, कितना होगा ख़र्च और कौन जा सकता है?
बिजनेस: निफ्टी 2025 में पहली बार 24,450 के पार बंद, सेंसेक्स 294 अंक चढ़ा