इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। तो वहीं, आज 18 अक्टूबर, शनिवार से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज की शुरुआत हुई। हालांकि, टी20 सीरीज के पहले मैच का बारिश की वजह से कोई परिणाम नहीं निकला है। मुकाबले में सिर्फ पहली पारी का ही खेल हो सका।
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, पहले टी20 मैच का हालक्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर खेले गए पहले टी20आई मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो मेजबान टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 153 रन बनाए।
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दूसरे ही ओवर में फिल साल्ट (3) रन बनाकर जैकब डफी के खिलाफ कैच आउट हो गए। टीम के लिए जोस बटलर ने 29, जैकब बैथल ने 15 और नए कप्तान हैरी ब्रूक ने 20 रन बनाए। हालांकि, अंत में टीम के लिए ऑलराउंडर सैम करन ने 35 गेंदों में 3 चौके व 2 छक्कों की मदद से 49* रनों की पारी खेल, टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की ओर से सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। मैट हेनरी, जैकब डफी, कायल जैमिंसन, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम व माइकल ब्रेसवेल के हाथ एक-एक सफलता लगी। लेकिन इसके बाद, बारिश की वजह से दूसरी पारी का खेल नहीं हो सका।
तो वहीं, बारिश की वजह से दूसरी पारी के खेल ना हो पाने को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान सेंटनर ने कहा- जैसा कि हमने सोचा था, इसमें (मौसम) थोड़ी-बहुत दिक्कत जरूर थी। पहले गेंदबाजी करते हुए, लड़कों ने नई गेंद से बहुत अच्छी शुरुआत की। वहाँ विकेट काफी चुनौतीपूर्ण लग रहा था, और ऑलराउंड प्रदर्शन भी काफी अच्छा था। पिच से ज्यादा स्पिन तो नहीं थी, लेकिन पकड़ काफी थी जो अच्छी बात थी।
England's first T20I against New Zealand has been abandoned due to rain 🌧️❌ pic.twitter.com/O5MetePqdW
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) October 18, 2025
You may also like
जय शाह पर पाकिस्तान क्यों लगा रहा क्रिकेट को नुक़सान पहुंचाने का आरोप
बार-बार गले में दर्द? हो सकता है टॉन्सिल्स की समस्या, जानें उपाय
WATCH: मिचेल मार्श को आए क्रैम्प! 'पिकल जूस' पीते हुए बनाए मजेदार फेस एक्सप्रेशन, हंसी नहीं रोक पाए कमेंटेटर
जन्म के दिन से जानिए कैसी है आपकी पर्सनेलिटी दूसरों` के राज भी जान सकते हैं आप
AUS vs IND 2025 1st ODI: हार के बाद गुस्से में गौतम गंभीर, शांत खड़े रहे शुभमन गिल