एक हफ्ते के अल्पविराम के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI नेके नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 27 मई तक लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे। वहीं इसके बाद 29 मई से प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे और फाइनल 3 जून को होगा। पहले के कार्यक्रम के अनुसार खिताबी मुकाबले की मेजबानी कोलकाता को करनी थी, मगर नए शेड्यूल में बीसीसीआई ने प्लेऑफ के वेन्यू तय नहीं किए हैं।
ऐसे में अब खबर आ रही है कि कोलकाता से फाइनल मुकाबले की मेजबानी छिन सकती है। वहीं प्लेऑफ मुकाबले होस्ट करने की रेस में दिल्ली का नाम भी शामिल किया जा सकता है। दरअसल जिस समय फाइनल मुकाबला होना है उस वक्त कोलकाता में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस वजह से वहां फाइनल मैच खेले जाने की उम्मीद नहीं है।
पहले के शेड्यूल के अनुसार क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में तो क्वालीफायर-2 और फाइनल कोलकाता में होने थे। मगर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए बीसीसीआई शेष टूर्नामेंट के लिए 7 ही वेन्यू चुने हैं जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और अहमदाबाद शामिल है।
फाइनल मुकाबले को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया कि दिल्ली भी आईपीएल-2025 के चार प्लेऑफ मैचों की मेजबानी करने की दौड़ में है, साथ ही अहमदाबाद (जो फाइनल का संभावित स्थल है) और मुंबई भी।
सूत्र ने कहा, “फाइनल के लिए तय की गए दिन, 3 जून के आसपास कोलकाता में भारी बारिश के पूर्वानुमान है, इस वजह से इसे कोलकाता से शिफ्ट कर दिया गया है। अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली के लिए मौसम का पूर्वानुमान फिलहाल साफ है।”
You may also like
भारत-पाक सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान हमारे लिए चिंता का विषय: मनोज झा
ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल में पहली कूटनीतिक यात्रा के लिए खाड़ी के देशों को ही क्यों चुना?
Rajasthan: वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी के लिए बोल दी ऐसी बात की पार्टी के बड़े नेता हो सकते हैं उनसे...
Telecom Sector India : भारत में दूरसंचार संविदा कर्मचारियों की कमाई में उछाल, मासिक वेतन बढ़कर 25,225 रुपये पहुंचा
Operation Sindoor- भारत से कितना ताकतवर हैं तुर्किए, जानिए पूरी डिटेल्स