भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप में सुपर फोर का दूसरा मैच 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद, मैन इन ब्लू ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इस टारगेट को चार विकेट खोकर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया।
भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप सुपर फोर मैच का हालमुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो भारत ने मुकाबले में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 171 रन बनाए। टीम के लिए टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 5 चौके व 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की कमाल की पारी खेली।
इसके अलावा फखर जमान ने 15, सैम अयूब 21, हुसैन तलत ने 10 और मोहम्मद नवाज ने 21 रनों की पारी खेली। तो वहीं, अंत में सलमान आगा 21* और फहीम अशरफ 20* रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो शिवम दुबे को 2 विकेट मिले। इसके अलावा हार्दिक पांड्या व कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब भारत पाकिस्तान से मिले 172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 18.5 ओवरों में चार विकेट खोकर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (74) और शुभमन गिल (47) ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की बड़ी साझेदारी की।
हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) खाता भी नहीं खोल पाए। तो वहीं, अंत में तिलक वर्मा 30* और हार्दिक पांड्या 7* रन बनाकर नाबाद रहे और टीम के लिए मैच खत्म करके ही लौटे। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में हारिस रउफ को 2 विकेट और अबरार अहमद व फहीम अशरफ को 1-1 विकेट मिला।
You may also like
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO