Next Story
Newszop

तिमाही नतीजों के बाद कौन से रेलवे पीएसयू स्टॉक में करें निवेश, आरवीएनएल और रेलटेल के लेवल देखें

Send Push
तिमाही नतीजों के बाद रेलवे पीएसयू स्टॉक में निवेशकों का रुझान बढ़ सकता है. वित्तवर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल), रेलटेल के स्टॉक मांग में रह सकते हैं. निवेशकों के सामने सवाल यह है कि कौन सा रेलवे पीएसयू स्टॉक खरीदा जाए.



अर्निंग सीज़न के पहली तिमाही के नतीजे लगभग आ चुके हैं और भारतीय शेयर बाजार के निवेशक अपनी पसं द के शेयर चुनने में व्यस्त हैं। जीएसटी सुधारों की घोषणा और भारत की एसएंडपी रेटिंग में सुधार के बाद कुछ निवेशक पीएसयू शेयरों में निवेश के लिए प्रेरित हो सकते हैं.



पहली तिमाही के बाद केवल उन्हीं रेलवे पीएसयू स्टॉक पर ध्यान देना चाहिए जो बुनियादी तौर पर मज़बूत दिख रहे हैं. विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर पर निवेशकों की नज़रें रह सकती हैं.



Railtel Corporation of Indiaरेलटेल कॉर्पोरेशन के 2025 के पहली तिमाही के नतीजों के बाद इसकी प्राइस बॉटम से ऊपर आ सकती हैं. Railtel Corporation of India Ltd के शेयर 346.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 11.13 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में यह 27% की गिरावट में आ चुका है. यह स्टॉक 360 रुपए के लेवल के पार ही अच्छी वॉल्यूम में बाइंग देख सकेगा. तब तक यह 340 रुपए के सपोर्ट लेवल से कंसोलिडेट कर सकता है.



Rail Vikas Nigam Ltdरेल विकास निगम के शेयर प्राइस 324.75 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप 67.63 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 43% की गिरावट झेल चुका है. इस स्टॉक में निचले लेवल से बाउंस आ सकता है.



आरवीएनएल में 335-340 रुपए का ज़ोन सपोर्ट ज़ोन बना हुआ है. यह स्टॉक डाउनट्रेंड में है और 340 रुपए के लेवल से ऊपर इसका ट्रेंड चेंज हो सकता है. फिलहाल यह स्टॉक 315-340 रुपए की रेंज में कंसोलिडेट हो सकते हैं.



निचले स्तर पर ये दोनों स्टॉक कंसोलिडेट कर रहे हैं और गिरावट के लंबे दौर के बाद सपोर्ट लेवल से ऊपर उठ सकते हैं. डेली चार्ट पर डाउनट्रेंड ज़रूर है लेकिन इन पीएसयू स्टॉक में यही मौका वैल्यू इन्वेस्टिंग का भी हो सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now