अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने पहली बार दुनिया के 100 परोपकारी की लिस्ट जारी की है। इस सूची को "टाइम 100 मोस्ट इन्फेलुशियल पीपल इन फिलैंथ्रॉपी 2925" नाम दिया गया है। टाइल्स मैगजीन की इस लिस्ट में दुनिया भर के उन लोगों को शामिल किया है, जिन्होंने परोपकार के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है। इस लिस्ट में एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन, रिलायंस फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के साथ भारत के चार बड़े दानदाताओं का नाम भी शामिल है। ये हैं भारत के चार सबसे बड़े दानदाता टाइम्स मैगजीन की पहली टाइम 100 फिलैंथ्रॉपी 2025 लिस्ट में भारत के 4 दिग्गजों का नाम शामिल हैं। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अजीम प्रेमजी निखिल कामत टाइम 100 फिलैंथ्रॉपी 2025 लिस्ट की चार कैटेगरीदुनिया के परोपकारी की लिस्ट को कर अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है।
- टाइटन्स- ऐसे लोग जो कई सालों से दान करते आए हैं। इस कैटेगरी में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और अजीम प्रेमजी को शामिल किया गया है।
- ट्रेलब्लेजर्स - नए या युवा परोपकारी जो अनोखे तरीके से समाज की सेवा में योगदान कर रहे हैं। इसमें निखिल कामत को शामिल किया गया है।
- इनोवेटर्स - इस कैटेगरी में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो बिजनेस, साइंस और टेक्नोलॉजी जैसे अन्य क्षेत्रों में काम करके समाज की बेहतरीन चाहते हैं।
- आइकॉन - ऐसे लोग जो अलग-अलग क्षेत्र में बड़ा प्रभाव डालते हैं।
You may also like
उल्टी-दस्त से मौत का मामला, चार कार्मिक निलंबित तो तीन को 16 सीसीए का नोटिस
इतिहास के पन्नों में 22 मईः धरती पर जीवन के लिए जरूरी है जैव विविधता
Apple WWDC 2025: तारीख, समय, बड़ी घोषणाएं और संभावित लॉन्च
Google I/O 2025 ने AI की दुनिया में मचाई धूम, लाइव ट्रांसलेशन से कोडिंग और म्यूजिक क्रिएशन तक की नई संभावनाएं
युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश की बढ़ती नजदीकियां: सोशल मीडिया पर मस्ती भरी बातचीत