दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. अब एक बार फिर दिग्गज कारोबारी एलन मस्क लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल, अब एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने यूजरनेम को बदल दिया है, जिसके बाद एलन मस्क ने अपना नया यूजरनेम काफी अलग रख दिया है. आइए जानते हैं एलन मस्क ने अपना नया यूजरनेम क्या रखा है. एलन मस्क ने रख दिया नया X यूजरनेमएलन मस्क ने एक्स पर अपना नया यूजरनेम "Gorklon Rust" रख दिया है. अब बात कर लेते हैं Gorklon Rust के मतलब की तो एलन मस्क ने शायद Gorklon नाम एक्स के एआई चैटबॉट Grok से लिया है. Grok एक्स के अंदर ही एक एआई फीचर है. इसके अलावा Rust का मतलब शायद प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Rust से हो सकता है. इसके अलावा Gorklon Rust नाम Solana ब्लॉकचेन पर मौजूद एक मीम कॉइन से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में एलन मस्क का नया नाम क्रेप्टो से जुड़ा भी हो सकता है. इससे पहले भी एलन मस्क ने किया यूजरनेम चेंजआपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एलन मस्क ने अपने एक्स का यूजरनेम बदला हो. इससे पहले भी एलन मस्क कई बार अपना यूजरनेम बदल चुके हैं. इससे पहले एलन मस्क ने फरवरी के महीने में अपना यूजरनेम Harry Bolz रखा था. वहीं दिसंबर 2023 में मस्क ने अपना यूजरनेम Kekius Maximux रख दिया था.
You may also like
Video: 12 साल की बच्ची को छेड़ रहा था मोहम्मद, गोरों ने की ऐसी जबरदस्त कुटाई रोने के लिए भी तरसा 〥
रायुडू ने श्रेयस-पोंटिंग की साझेदारी को 'पंजाब में बनी अच्छी जोड़ी' बताया
job news 2025: आईएचएमसीएल में निकली हैं कई पदों के लिए भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
मंडप में बेहोश हुआ दूल्हा तो दुल्हन ने भरी बरात के सामने कर दिया ये कांड। सुनकर हर कोई हुआ हैरान 〥
नई Maruti Alto 2025: स्टाइलिश लुक, दमदार माइलेज के साथ धमाकेदार एंट्री