शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव चल रहा है, लेकिन कुछ स्टॉक में निवेशकों की दिलचस्पी बरकरार है. Ather Energy Ltd के शेयर प्राइस 06 मई 2025 को लिस्ट हुए लेकिन इस स्टॉक में इन्वेस्टर्स इतनी दिलचस्पी ले रहे हैं कि इसके प्राइस लगातार बढ़ रहे हैं. एथर एनर्जी लिमिटेड के शेयर प्राइस 300 रुपए के प्राइस पर लिस्ट हुए थे, जिसके बाद केवल 4 माह में ही स्टॉक 614.40 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा. केवल चार माह में इस स्टॉक में निवेश्कों की पूंजी डबल हो गई. रिटेल इन्वेस्टर्स के साथ साथ इंस्टिट्यूश्न्स ने भी इस स्टॉक में मज़बूत रिस्पॉन्स दिया और अपनी पोज़ीशन बढ़ाई.
एफआईआई ने एक माह में ही 300% हिस्सेदारी बढ़ाईAther Energy की लिस्टिंग के समय फॉरेन इन्वेस्टमेंट इंस्टिट्यूश्न्स याने एफआईआई ने इसमें 7% हिस्सेदारी ली थी, लेकिन जून माह आते आते याने एक माह बाद ही एफआईआई ने इस स्टॉक में अपनी पोज़ीशन में 300% की बढ़ोतरी की और उसे 24.1% कर लिया. इस तरह जून माह में एफआईआईआई ने इस स्टॉक में जमकर खरीदारी की.
Ather Energy Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 587.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस कंपनी का मार्केट कैप 22.51 हज़ार करोड़ रुपए है.पिछले चार माह में यह स्टॉक लिस्टिंग प्राइस से रिसेंट हाई लेवल तक 100% तक रिटर्न दे चुका है. इंस्टिट्यूशन्स के साथ साथ रिटेल इन्वेस्टर्स की पोज़ीशन में बदलाव आया है. हालांकि रिटेल इन्वेस्टर्स ने इस स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग की है. एथर एनर्जी लिमिटेड की लिस्टिंग के समय रिटेल इन्वेस्टर्स के पास 27.20% हिस्सेदारी थी, लेकिन अच्छी लिस्टिंग प्राइस के बाद आई तेज़ी में रिटेल इन्वेस्टर्स ने मुनाफा वसूली की और जोन 2025 तक उनकी पोज़ीशन 9.80% रह गए.
ईवी स्टॉक में मांग बढ़ सकती हैएथर एनर्जी एक ईवी स्टॉक है और भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक व्हिकल की मांग में तेज़ी को देखते हुए इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स इसमें अपनी पोज़ीशन बढ़ा रहे हैं. एफआईआई ने शुरुआत में ही 24.1% हिस्सेदारी लेकर इस स्टॉक को तेज़ी दे दी है.
एथर एनर्जी लिमिटेड भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी पैक, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सपोर्टिंग सॉफ्टवेयर सिस्टम के डिजाइन, डेवलपमेंट और इन-हाउस असेंबली का काम करती है.साल 2013 में बनी इस कंपनी के टू व्हीलर की मांग आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है.
एफआईआई ने एक माह में ही 300% हिस्सेदारी बढ़ाईAther Energy की लिस्टिंग के समय फॉरेन इन्वेस्टमेंट इंस्टिट्यूश्न्स याने एफआईआई ने इसमें 7% हिस्सेदारी ली थी, लेकिन जून माह आते आते याने एक माह बाद ही एफआईआई ने इस स्टॉक में अपनी पोज़ीशन में 300% की बढ़ोतरी की और उसे 24.1% कर लिया. इस तरह जून माह में एफआईआईआई ने इस स्टॉक में जमकर खरीदारी की.
Ather Energy Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 587.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस कंपनी का मार्केट कैप 22.51 हज़ार करोड़ रुपए है.पिछले चार माह में यह स्टॉक लिस्टिंग प्राइस से रिसेंट हाई लेवल तक 100% तक रिटर्न दे चुका है. इंस्टिट्यूशन्स के साथ साथ रिटेल इन्वेस्टर्स की पोज़ीशन में बदलाव आया है. हालांकि रिटेल इन्वेस्टर्स ने इस स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग की है. एथर एनर्जी लिमिटेड की लिस्टिंग के समय रिटेल इन्वेस्टर्स के पास 27.20% हिस्सेदारी थी, लेकिन अच्छी लिस्टिंग प्राइस के बाद आई तेज़ी में रिटेल इन्वेस्टर्स ने मुनाफा वसूली की और जोन 2025 तक उनकी पोज़ीशन 9.80% रह गए.
ईवी स्टॉक में मांग बढ़ सकती हैएथर एनर्जी एक ईवी स्टॉक है और भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक व्हिकल की मांग में तेज़ी को देखते हुए इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स इसमें अपनी पोज़ीशन बढ़ा रहे हैं. एफआईआई ने शुरुआत में ही 24.1% हिस्सेदारी लेकर इस स्टॉक को तेज़ी दे दी है.
एथर एनर्जी लिमिटेड भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी पैक, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सपोर्टिंग सॉफ्टवेयर सिस्टम के डिजाइन, डेवलपमेंट और इन-हाउस असेंबली का काम करती है.साल 2013 में बनी इस कंपनी के टू व्हीलर की मांग आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है.
You may also like
Donald Trump's Claim About Osama bin Laden : डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 9/11 हमले से एक साल पहले ओसामा बिन लादेन को लेकर दी थी चेतावनी
SIP Investment Calculation: हर महीने ₹10,000 निवेश करें और ₹7 करोड़ कमाएँ, बेहद आसान भाषा में समझें SIP की गणना
झारखंड पात्रता परीक्षा 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कैसे करें आवेदन
क्लासरूम में महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया टीचर, बच्चों ने बनाया वीडियो… वायरल हुआ तो बोला- AI का गलत इस्तेमाल
कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर - 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम