नई दिल्ली: मिडकैप आईटी कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड ने 24 अक्टूबर को FY26 का दूसरे क्वार्टर का रिजल्ट पेश कर दिया है। कोफोर्ज ने जानकारी दी कि सितंबर क्वार्टर में सालाना आधार पर 85% की ग्रोथ के साथ नेट प्रॉफिट 376 करोड़ रुपए हो गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 202 करोड़ रुपए के लेवल पर था। मुनाफे में इतनी बड़ी तेजी आगामी सोमवार के सत्र में शेयर में हलचल बढ़ा सकती है।
रेवेन्यू और डिविडेंड का ऐलानकोफोर्ज ने दूसरे क्वार्टर में रेवेन्यू के तौर पर 3986 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर के रेवेन्यू 3026 करोड़ रुपए के मुकाबले 31% से अधिक है। कोफोर्ज कंपनी के बोर्ड ने इन्वेस्टर्स को चार रुपए का इंटिरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। जिसकी रिकॉर्ड डेट 31 अक्टूबर 2025 फिक्स की गई है।
कोफोर्ज शेयर में तेजी जारीमुनाफे, रेवेन्यू में तेजी और डिविडेंड के ऐलान के चलते आगामी सोमवार 27 अक्टूबर को ये आईटी शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर बना रहेगा। ओवरऑल आईटी सेक्टर के शेयर अमेरिकी टैरिफ, फेडरल रिजर्व के हाई इंटरेस्ट रेट, एआई बदलाव और क्लाइंट खर्च कम होने जैसी वजह से गिरावट का सामना कर रहे हैं लेकिन इस दौरान को कोफोर्ज शेयर का परफॉर्मेंस शानदार रहा है।
पिछले 6 महीने में मिडकैप आईटी शेयर कोफोर्ज ने इन्वेस्टर्स को 19% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 महीने में 2% रिटर्न और पिछले 1 महीने में 8% रिटर्न पेश किया है। कोफोर्ज कंपनी का मार्केट कैप 58,888 करोड़ रुपए है।
कंपनी का दूसरे हॉफ का परफॉर्मेंसकोफोर्ज ने फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले हॉफ यानी की जून क्वार्टर और सितंबर क्वार्टर में कुल 10 बड़े डील साइन किए हैं। सितंबर क्वार्टर के लिए कोफोर्ज कंपनी का आर्डर इंटेक 514 मिलियन डॉलर पर रिपोर्ट हुआ है जबकि एग्जीक्यूटेबल ऑर्डर बुक अगले 12 महीने के लिए 1.63 बिलियन डॉलर पर है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like

MP Sarkari Naukri 2025: एमपी नगर पालिका समेत 44 विभागों में निकली भर्ती, 450+ पदों के लिए शुरू होने वाले हैं आवेदन

घर में सास मंजूर नहीं, नोएडा में ही रहना है… फरीदाबाद में पत्नी के उलाहने से तंग आकर 15वीं मंजिल से कूदा युवक

IND vs AUS: ताबड़तोड़ रन बना रहे थे ऑस्ट्रेलियाई, फिर रोहित शर्मा ने संभाल ली कप्तानी, इसके बाद हो गया ऐसा गजब काम

ट्रंप क्या भारत को रूसी तेल ख़रीदने से रोक पाएंगे?

वाराणसी में रोपवे और हर पल स्विट्जरलैंड से होगी निगरानी, टावरों पर लगाए गए 228 सेंसर, जानिए कैसे होगा पूरा काम




