नई दिल्ली: आयुर्वेदिक और एफएमसीजी प्रोडक्ट सेल करने वाली मशहूर कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड के लिए वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की तरफ से बड़ी खबर आई है। दरअसल, बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर पर जेफरीज ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग को जारी रखते हुए अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने ने नए टारगेट के तौर पर 695 रुपए सेट किया है।
टारगेट प्राइस बढ़ाते हुए कुछ प्रमुख बातें बताइ–जेफरीज ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अपकमिंग फेस्टिवल सीजन उपभोग को बढ़ाने में सहायता करेगा।
जेफरीज ब्रोकरेज का मानना है कि मीडियम टर्म पीरियड में एडिबल ऑयल बिजनेस सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ के साथ बढ़ते हुए दिखाई देगा।
घी, बिस्किट, सोया चक्स, आयुर्वेदिक सप्लीमेंट्स और स्टेपल्स के फूड बिजनेस पर कंपनी पतंजलि को आने वाले दिनों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
पतंजलि कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 तक ग्रैजुएल रिकवरी दिखने की उम्मीद है और साल के अंत तक मजबूत परफॉर्मेंस की उम्मीद है।
मंगलवार के दिन पतंजलि फूड्स लिमिटेड का शेयर 0.41% तेजी के साथ 599 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। सोमवार के दिन शेयर 597 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ था।
पतंजलि फूड्स शेयर परफॉर्मेंस का हालपतंजलि फूड्स कंपनी का कुल मार्केट कैप 65247 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर पिछले 1 महीने से सपाट प्रदर्शन कर रहा है। बता दे कि पिछले 3 महीने में शेयर में 11% की तेजी और पिछले 1 साल में 3% की मामूली बाद देखने को मिली है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
टारगेट प्राइस बढ़ाते हुए कुछ प्रमुख बातें बताइ–जेफरीज ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अपकमिंग फेस्टिवल सीजन उपभोग को बढ़ाने में सहायता करेगा।
जेफरीज ब्रोकरेज का मानना है कि मीडियम टर्म पीरियड में एडिबल ऑयल बिजनेस सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ के साथ बढ़ते हुए दिखाई देगा।
घी, बिस्किट, सोया चक्स, आयुर्वेदिक सप्लीमेंट्स और स्टेपल्स के फूड बिजनेस पर कंपनी पतंजलि को आने वाले दिनों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
पतंजलि कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 तक ग्रैजुएल रिकवरी दिखने की उम्मीद है और साल के अंत तक मजबूत परफॉर्मेंस की उम्मीद है।
मंगलवार के दिन पतंजलि फूड्स लिमिटेड का शेयर 0.41% तेजी के साथ 599 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। सोमवार के दिन शेयर 597 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ था।
पतंजलि फूड्स शेयर परफॉर्मेंस का हालपतंजलि फूड्स कंपनी का कुल मार्केट कैप 65247 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर पिछले 1 महीने से सपाट प्रदर्शन कर रहा है। बता दे कि पिछले 3 महीने में शेयर में 11% की तेजी और पिछले 1 साल में 3% की मामूली बाद देखने को मिली है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
इन्वेस्टर डॉली खन्ना इस स्टॉक से छाप रही है मोटा रिटर्न; 6 महीने में मिला 105% का मल्टीबैगर रिटर्न
सत्ता से हटने के 14 दिन बाद सार्वजनिक रूप से दिखे केपी ओली
'मेरे सिर बंध गई अनपढ़…', शादी के सात साल बाद जब दो बच्चों की मां को पति ने दुतकारा और धक्के मारकर निकाल दिया घर से बाहर
श्रीगणेश की कृपा से आज इन 5 राशियों को बिज़नस और नौकरी में होगा डबल मुनाफा, विडियो राशिफल में जाने किसके घर बरसेगा धन का सागर
लेख: छुपाने से नहीं मिटेगी जाति, चाहे हाई कोर्ट और यूपी सरकार का इरादा कितना भी नेक हो