मुजफ्फरनगर के केथोड़ा गांव में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मीरापुर थाना क्षेत्र के निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी है। उनके अनुसार, उनका भाई शोकिंदर अपने पुराने मकान की सफाई के लिए गया था, जहां पहले से मौजूद बबलू, सौरभ और अभिषेक ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोपियों ने शोकिंदर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और फिर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद, आरोपियों ने शोकिंदर को रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
धर्मेंद्र की शिकायत के आधार पर मीरापुर पुलिस ने बबलू, सौरभ और अभिषेक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
You may also like

'सलमान खान और बिग बॉस ने एड्रेस क्यों नहीं किया?' बसीर अली की निकली भड़ास, BB 19 में सेक्शुएलिटी पर उठे थे सवाल

प्रोटीन और कैल्शियम की कमी को दूर कर देंगी ये 3` दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils

इस घर का आधा हिस्सा पंजाब तो आधा हरियाणा में, बिजली` कनेक्शन लेने को बनवानी पड़ी बीच में दीवार

कमजोर पड़ी 'जंगल की रानी', जेब्रा ने यूं दिखाया दम और बचा ली जान; VIDEO कर देगा हैरान

नोएडा में दम घुटता है! देश में फिर चौथे नंबर पर पहुंचा शहर का प्रदूषण, AQI 300 के पार




