राजकोट, गुजरात के सिविल अस्पताल में एक अनोखी घटना सामने आई है। एक महिला, जिसका नाम दुर्गाबेन चौहान है, मरा हुआ सांप लेकर अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों से कहा, 'इस सांप ने मुझे कल रात काटा है।' यह सुनकर डॉक्टर भी चकित रह गए।
रात की घटना
दुर्गाबेन ने बताया कि रात को जब वह सो रही थी, तब सांप उसके बिस्तर में घुस गया। सुबह उठने पर उसे इस घटना का पता चला। चूंकि उसे यह नहीं पता था कि सांप ने उसे काटा है या नहीं, उसने नमक खाया।
स्वाद में बदलाव
महिला ने नमक का स्वाद मीठा पाया, जबकि मिर्च खाने पर उसे तीखे की जगह मीठा स्वाद मिला। इस बदलाव से घबरा कर उसने 108 नंबर पर कॉल किया।
अस्पताल में इलाज
जब एंबुलेंस आई, तो महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसने सांप को एक बैग में पैक कर रखा था और अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों को दिखाया। डॉक्टरों ने मरे हुए सांप को देखकर तुरंत उसका इलाज शुरू किया। अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है।
You may also like
बीकानेर नगर स्थापना दिवस उल्लास व उमंग के साथ आयोजित हुआ
32वें जन्मदिन पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा – 'फर्स्ट स्माइल'
ग्रेट सचिन तेंदुलकर ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को सराहा
सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी, पहली बार अपने शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई बाघिन ST-30
वैभव सूर्यवंशी के पिता हुए भावुक, बोले- रॉयल्स और द्रविड़ का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं