आगरा के पिनाहट क्षेत्र में एक किसान ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि किसान ने अपनी पत्नी का गला काटकर बेरहमी से हत्या की। इसके बाद वह शव के पास बैठा रहा। जब परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे, तब उन्हें इस भयानक घटना का पता चला।
यह घटना गांव झोरियां में हुई, जहां पति और पत्नी दोनों खेत से बाजरे की फसल काटकर लौटे थे। अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके दौरान पति ने सब्जी काटने वाले हसिये से पत्नी का गला काट दिया। इसके बाद वह वहीं शव के पास बैठ गया।
जब परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे, तो उन्होंने महिला की खून से सनी लाश देखी और उनके होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के निवासियों का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है।
You may also like
शिवपुरी सत्संग मंदिर में नवरात्रा ध्यान साधना शिविर सम्पन्न
जम्मू परेड ग्राउंड में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा, शोभायात्रा और रावण दहन की तैयारियां पूरी
Weather update: राजस्थान में आज भी होगी बारिश, 5 अक्टूबर से एक्टिव होगा नया विक्षोभ, त्योहारों पर भी बरसेंगे मेघ
स्वाद और सेहत के साथ-साथ रोगी भी बना सकते हैं कढ़ी-चावल, रखना होगा इन बातों का ध्यान
जिस सब्जी को देखकर नाक सिकोड़ते हैं बच्चे, वही पिघलाएगी आपकी जिद्दी चर्बी! जानिए पूरा राज