उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां तीन महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया। यह मामला तब शुरू हुआ जब एक युवक एक विवाहित महिला को उसके घर से भगा ले गया। इस घटना के बाद गांव के लोगों ने आक्रोशित होकर युवक की मां और चाचियों को निर्वस्त्र कर दिया।
महिलाओं के साथ मारपीट की गई और यह घटना 2 तारीख को हुई। इस मामले में कई मौलानाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्रवाई की अपील की है।
घटना का पूरा विवरण
महिलाओं का कहना है कि आरोपियों के साथ गुलरिहा थाने के पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और दोनों समुदायों के बीच विवाद न बढ़े, इसके लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एक दलित परिवार की लड़की की शादी गोरखपुर में हुई थी, और 31 दिसंबर को वह अपने ससुराल से गायब हो गई। पुलिस ने छानबीन करते हुए कुशीनगर में उसके मायके पहुंची, जहां परिजनों ने एक मुस्लिम युवक पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया।
नग्नता का अपमान
जब बड़ी संख्या में लोग युवक के घर पहुंचे, तो वहां कोई पुरुष नहीं था, जिसके कारण महिलाओं ने बाहर निकलने से मना कर दिया। आरोप है कि इसके बाद युवक की 60 वर्षीय मां और उसकी 40 वर्षीय चाचियों को खींचकर बाहर लाया गया और तीनों को नग्न करके पूरे गांव में घुमाया गया। इस दौरान उन्हें पीटा गया और घर के बाहर रखे कपड़ों को आग लगा दी गई। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है, जबकि पुलिस ने इस दावे को खारिज किया है और कहा है कि महिलाएं झूठ बोल रही हैं।
You may also like
पूरे दिन टेलीग्राम पर लगे रहते थे, जीते थे अमीरों वाली लाइफ, कर डाली 10 करोड़ की कमाई, पुलिस ने पकड़ा तो..!! ♩
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थे संबंध, बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान, लेकिन फिर..!! ♩
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स, 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान..!! ♩
मामी ने चलाया भांजे के साथ चक्कर, बिस्तर पर इस हालत में पति ने पकड़ा, फिर किया कांड..!! ♩
ग्वालियर में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी को गोली मारी