Next Story
Newszop

10 लाख की ऑटोमैटिक टाटा पंच मिल सकती है 6 लाख में, ऐसे करनी होगी बुकिंग

Send Push

भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट की मांग दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है. इस सेगमेंट में सस्ती एसयूवी के तौर पर टाटा पंच है. ये कार अपने डिजाइन, सेफ्टी फीचर्स और किफायती दाम के कारण फैमिली कार वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है. इसमें खास बात ये है कि आप मात्र 6 लाख रुपए में ऑटोमैटिक टाटा पंच को अपने नाम कर सकते हैं. जबकि इसकी असली कीमत 10 लाख रुपए के आस-पास है. अगर आप अपने लिए एक सेकेंड हैंड टाटा पंच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

Tata Punch AMT वेरिएंट कीमत

Tata Punch Accomplished Plus AMT की एक्स शोरूम कीमत 9.02 लाख रुपए है. वहीं दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 10,12,115 लाख रुपए है. इस पर रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस भी देना होगा. इस गाड़ी को खरीदने के लिए करीब 70 हजार रुपए का RTO और करीब 39,556 हजार रुपए का इंश्योरेंस देना होगा. जिसके बाद गाड़ी की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 10,12,115 लाख रुपए हो जाती है. अब चलिए आपको बताते हैं आप कैसे 10 लाख की गाड़ी को 6 लाख रुपए में खरीद सकते हैं.

image

Tata Punch Accomplished Plus AMT की एक्स शोरूम कीमत 9.02 लाख रुपए है

Tata Punch AMT सेकेंड हैंड कार कीमत

सेकेंड हैंड कार खरीदने का ऑप्शन देने वाली कंपनी Spinny पर अगर आप इस कार की कीमत देखेंगे तो आपको ये कार आपको मात्र 6.18 लाख रुपए में मिल जाएगी. ये मॉडल 2022 का है और ऊपर जो आपको एक्स-शोरुम कीमत बताई गई वो भी मॉडल 2022 का है. आप CARS24 की वेबसाइट के माध्यम से भी ये कार खरीद सकते हैं. उसपर इसकी कीमत 6.13 लाख रुपए है. ये मॉडल (2021-2023) तक का है.

image

ये मॉडल (2021-2023) तक का है

Tata Punch AMT वेरिएंट इंजन

Tata Punch Accomplished Plus AMT वेरिएंट में 1199cc का पेट्रोल इंजन है, जो 87 bhp की मैक्सिमम पावर और 115 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. ये 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ आता है और इसका ड्राइव टाइप फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) है.

image

इसकी कीमत 6.13 लाख रुपए है

Tata Punch AMT वेरिएंट फीचर्स

इस कार में आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25-इंच), क्रूज़ कंट्रोल, और एक इलेक्ट्रिकल सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक्स, और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक,इमरजेंसी कॉल बटन,एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL),रूफ रेल्स,रिमोट फ्यूल लिड ओपनर,क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है.

Loving Newspoint? Download the app now