मेवात: पुलिस का काम जनता की सुरक्षा और कानून का पालन करना है, लेकिन जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस खुद ही चोरी करने लग जाए तो ये न सिर्फ जनता का विश्वास तोड़ता है बल्कि यह कानून की अवहेलना करता है. हाल ही में कुछ ऐसा हैरान करने वाला मामला हरियाणा के मेवात जिले से सामने आया है, जहां कुछ पुलिसकर्मी रात की गश्त के दौरान मूढ़ी और कुछ सामान उठाते नजर आ रहे हैं, जिसका लाइव वीडियो पड़ोसी ने रिकॉर्ड कर लिया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा गया कि रात के समय पुलिस की गाड़ी किसी इलाके से गुजर रही होती है, तभी अचानक बीच में गाड़ी रुकती है और एक पुलिसकर्मी बाहर आता है. एक घर के बाहर कुछ मूढ़े-मूढ़ी रखे होते हैं, जिसे पुलिसकर्मी चुपचाप उठा लेता है और गाड़ी में रख देता है.
बता दें कि पुलिसकर्मी को ऐसा करते हुए ऊपर से किसी व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. पुलिस की इस हरकत को देखकर यूजर्स हैरान रह गए है कि मूढ़े जैसी आम चीज पुलिसकर्मी चोरी करके ले जा रहे हैं.
लोगों ने उठाए पुलिसकर्मी पर सवाल
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कई कमेंट्स किए है. लोगों ने कहा कि अब पुलिस ही चोरी करने लग गई है तो चोरों को कौन पकड़ेगा? कई यूजर्स ने कहा कि पुलिसकर्मी को ऐसा नहीं करना चाहिए था. लोगों ने तो पुलिसकर्मी पर सवाल भी किए है कि गश्त का मतलब अपराध रोकना है न कि खुद ही अपराध करना होता है? साथ ही साथ लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं और इस मामले के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जा रही है.
पुलिसवाले भी आखिर इंसान ही हैं — चोरों के बीच रहकर उनका मन भी चोरी करने का करने लगता है। अगर इन पुलिसवालों ने रात की गश्त में कुछ सामान उठा ही लिया तो फिर हंगामा क्यों? 🤔
— 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) October 2, 2025
📍मेवात, हरियाणा pic.twitter.com/KqBE0mP7Nc
You may also like
बैतूल के मुलताई में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन बच्चियां तालाब में डूबी, दो को बचाया, एक लापता
सिंगर बी प्राक ने कथावाचक इंद्रेश महाराज के साथ किया डांडिया, कहा, 'जिंदगी का बेहतरीन अनुभव'
नितेश राणे का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मुस्लिम लीग की भाषा बोलते हैं
शंघाई मास्टर्स के पहले मैच में बेन शेल्टन की हार
भारत ने पाकिस्तान में 300 किमी अंदर तक किया था अटैक, भारतीय वायुसेना प्रमुख ने किया खुलासा