पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों ज्यादा चढ़ती है शराब, जानें वजह | GK in Hindi General Knowledge : शराब पीने की होड़ में महिलाओं के मुकाबले पुरुष हमेशा आगे रहते हैं ! हालांकि आज के समय में ये बात पुरानी हो गई है, क्योंकि अब महिलाएं भी शराब पीने की होड़ में पीछे नहीं हैं ! अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक साल 2000 से 2015 के बीच 45 से 64 साल की महिलाओं में सिरोसिस से मौत के मामलों में 57 फीसदी का इजाफा हुआ है ! जबकि इस वर्ग के 21 फीसदी पुरुषों की मौत सिरोसिस के कारण हुई !
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों ज्यादा चढ़ती है शराबइसके अलावा 25 से 44 साल की महिलाओं में सिरोसिस से मौत के मामलों में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसी वर्ग के पुरुषों में सिरोसिस से मौत के मामलों में 10 फीसदी की कमी देखी गई है ! इतना ही नहीं शराब के ओवरडोज के बाद अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचने वाली महिलाओं की संख्या भी पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है ! ऐसे में सवाल उठता है कि क्या महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा शराब पीती हैं या इसके पीछे कोई और वजह है ! आइये आज इस स्टोरी में जानते हैं !
क्या महिलाएँ ज़्यादा शराब पीती हैं GK in Hindiसमस्या यह नहीं है कि महिलाएँ ज़्यादा शराब पीती हैं, बल्कि यह है कि शराब पुरुषों की तुलना में उन पर ज़्यादा असर करती है ! वैज्ञानिकों के अनुसार, महिलाओं के शरीर में अल्कोहल डिहाइड्रोजनेज (ADH) एंजाइम बहुत सीमित मात्रा में बनता है, जो लीवर में स्थित होता है और शरीर में शराब को तोड़ने का काम करता है !
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों ज्यादा चढ़ती है शराब , इसका क्या कारण हो सकता हैहार्वर्ड मेडिकल स्कूल में मनोविज्ञान के प्रोफेसर और मैसाचुसेट्स के मैकलीन अस्पताल में एडिक्शन साइकोलॉजिस्ट डॉन शुगरमैन कहते हैं, “शराब पीने वाली महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज़्यादा समस्याएँ होती हैं क्योंकि वे शराब के असर के प्रति ज़्यादा संवेदनशील होती हैं ! शरीर की चर्बी शराब की रक्षा करती है जबकि शरीर में मौजूद पानी इसके असर को कम करता है, इसलिए स्वाभाविक रूप से शरीर में चर्बी ज़्यादा और पानी कम होने की वजह से महिलाएँ शराब से ज़्यादा प्रभावित होती हैं !
जो महिलाएँ ज़्यादा शराब पीती हैं, उन्हें इसकी लत लगने और मेडिकल समस्याएँ होने की संभावना भी ज़्यादा होती है ! इसे टेलिस्कोपिंग कहते हैं, जिसका मतलब है कि हालाँकि महिलाएँ पुरुषों की तुलना में बाद में शराब पीना शुरू करती हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही इसकी लत लग जाती है ! इतना ही नहीं, महिलाओं को लीवर और दिल की समस्याएँ होने की संभावना भी ज़्यादा होती है !
महिलाओं के शरीर पर शराब का असर General Knowledgeमहिलाओं के शराब से ज़्यादा प्रभावित होने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ सकता है ! यह महिलाओं में शराब के ज़्यादा सेवन से लीवर की बीमारी, दिल की समस्याएँ और कैंसर का खतरा बढ़ सकता है ! इसके अलावा, शराब के ज़्यादा सेवन से गर्भावस्था के दौरान भी समस्याएँ हो सकती हैं, जैसे फीटल अल्कोहल सिंड्रोम
You may also like
मॉकड्रिल से पहले अलवर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक-चौबंद! GRP और RPF ने लगाईं गश्त, इतने बजे होगा ब्लैकआउट
बुर्का पहनकर रेस्टोरेंट पहुंची हिंदू महिला. पति को गैर औरत संग देख भड़क उठी ˠ
भारत-यूके एफटीए से एआई और स्किलिंग को मिलेगा बढ़ावा: इंडस्ट्री
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- एकजुट और मजबूत रहें
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच ये 3 स्टॉक खरीदने लायक है, दिग्गज ब्रोकरेज ने कहा दे सकते हैं 25% तक का रिटर्न