Next Story
Newszop

Today's Weather: दिल्ली-NCR में सुबह से हो रही बारिश, दोपहर के लिए IMD का अलर्ट… UP-बिहार तक बरसेंगे मेघ, जानें पहाड़ी इलाकों का हाल

Send Push

Weather News Today: देश में मानसूनी बरसात का दौर जारी है. मानसून के असर से देश भर में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तो बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. इन दोनों राज्यों में बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही मौसम ने करवट ली है. यहां आसमान में बादलों को डेरा है.

कई इलाकों में तेज बरसात ने रात जैसा माहौल बना दिया है. सुबह पांच बजे से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बरसात शुरू हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन देश की राजधानी में बारिश का दौर रह सकता है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

दिल्ली में अगले पांच दिन बारिश

दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. दोपहर में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. फिर शाम तक बरसात की तीव्रता बढ़ सकती है. 15 अगस्त कल आमतौर पर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसस विभाग के अनुसार, दिल्ली में 19 अगस्त तक बरसात रह सकती है.

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. आज पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होगी. कई जिलों में आकाशीय बिजली गिर सकती है. प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान मानसूनी गतिविधियों में तेज आएगी. इस अवधि में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है.

बिहार में मानसून सक्रिय बना हुआ है. बुधवार को पटना समेत कई जिलों में झमाझम बरसात हुई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिन प्रदेश के मौसम में बदलाव के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कहीं आंशिक को तो कहीं भारी बारिश हो सकती है. साथ ही मेघ गर्जन की स्थिति भी बनी रह सकती है.

इन राज्यों में भी भारी बारिश

पश्चिम मध्य भारत और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में 14 से 17 अगस्त के दौरान भारी से बहुत बारिश का अनुसाम मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. यनम में आज अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

कैसा रहेगा पहाड़ों पर मौसम?

उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज ठीक नहीं रहने वाला है. प्रदेश में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में भी बारिश कहर बरपा रही है. राज्य में अगले छह-सात दिनों में हल्की से भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

शिमला कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और चंबा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं जम्मू-कश्मीर में भी 18 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है. आज और कल भारी बरसात हो सकती है.

Loving Newspoint? Download the app now