बिजनेस डेस्कः नया साल आते ही शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। 1 के बाद आज 2 को सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी रही। दोनों इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी गई।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,436 अंक की तेजी के साथ 79,943 के स्तर पर जबकि निफ्टी 445 अंक उछल कर 24,188 के लेवल पर बंद हुआ। सबसे अधिक तेजी आईटी और बैकिंग शेयरों में देखने को मिली।
दोपहर 2 बजे के करीब, बीएसई सेंसेक्स जहां करीब 1,400 अंक बढ़कर 79,900 के स्तर पर चला गया। वहीं निफ्टी 440 अंकों की उड़ान भरकर 24,150 के पार चला गया। सबसे अधिक तेजी आईटी और बैकिंग शेयरों में देखने को मिली। बाजार में आई इस तेजी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 2 को दमदार तेजी से BSE लिस्टेड कंपनियों की वेल्थ में करीब 3.3 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें शेयर बाजार की इस शानदार तेजी के पीछे कई 4 बड़ी वजहें रहीं…
शानदार GST कलेक्शन
दिसंबर महीने में GST कलेक्शन पिछले साल की तुलना में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो कंज्मप्शन गतिविधियों में तेजी को दिखाता है। एनालिस्ट्स का मानना है कि यह बढ़ोतरी आर्थिक गतिविधियों में सुधार का संकेत है, जो निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत कर सकता है। KPMG के पार्टनर अभिषेक जैन ने कहा, ‘मजबूत जीएसटी कलेक्शन स्थिर मांग और इकोनॉमी की अच्छी सेहत को दिखाता है।’
टेक्निकल ट्रेंड
निफ्टी अपने 200-दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर चला गया, जिससे बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, ‘23,770 का स्तर पार करने के बाद, कंसॉलिडेशन की उम्मीद थी। अगर निफ्टी 23,850 के ऊपर बना रहता है, तो यह 24,025 तक जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि हालांकि अस्थिरता एक चिंता का विषय बनी हुई है, लेकिन इस स्तर पर गिरावट की संभावना कम ही दिखती है।
अच्छे तिमाही नतीजों की उम्मीद
शेयर बाजार को कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद है। हाल ही में ऑटो और फाइनेंशियल सेक्टर से अच्छे कारोबारी अपडेट देखने को मिली थे। मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और CSB बैंक जैसी कंपनियों के बिजनेस अपडेट को देखकर अच्छे तिमाही नतीजों की उम्मीदें और बढ़ी हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, वीके विजयकुमार का कहना है कि लक्जरी खपत वाले सेक्टर, जैसे ज्वेलरी और हॉस्पिटैलिटी, भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
IT सेक्टर की उछाल
पिछले 2 दिनों से शेयर बाजार में जारी तेजी में सबसे अहम योगदान आईटी शेयरों का है। आज 2 को भी आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की उछाल आई। सीएलएसए और सिटी दोनों का का कहना है कि स्थिर मांग और रुपए में गिरावट के चलते दिसंबर तिमाही में आईटी कंपनियों की ग्रोथ बेहतर रह सकती है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइसप्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘कंसॉलिडेशन का दूसरा सप्ताह बताता है कि यह ट्रेंड जारी रहने की संभावना है। ट्रेडर्स को मजबूत मोमेंटटम दिखाने वाले शेयरों पर ध्यान देना चाहिए, खासकर फार्मा और FMCG सेक्टर में।’
You may also like
13 घंटे की लम्बी सर्जरी…19 साल के इस युवक के सीने में कैसे धड़क रहा 5 साल के शख्स का दिल, जानें क्या है मांझरा! 〥
IPL 2025: Wrong Shot Selection Cost Us the Match, Says Delhi Capitals' Vipraj Nigam After Loss to KKR
Rajasthan weather update: नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बदलेगा मौसम, आंधी-बारिश दौर होगा शुरू
अक्षय तृतीया 2025 पर ऑफर्स की बौछार: जियो, फोनपे, तनिष्क, मालाबार गोल्ड लेकर आए जबरदस्त डील्स
Army Agnieer Bharti 05: खुशखबरी! अग्निवीर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 10वीं पास योग्यता 〥