लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी के शहीद पथ पर रफ्तार और रोमांच की सनक ने एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला नजारा पेश किया है। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार कार से निकलकर एक युवती के कपड़े उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती चलती कार की खिड़की से बाहर झुककर अश्लील हरकतें करती नजर आ रही है। गाड़ी का गाजियाबाद परिवहन विभाग में पंजीकृत है।
दरअसल, यह पूरा वीडियो शहीद पथ का बताया जा रहा है, जहां इस तरह की हरकतें अब आम होती जा रही हैं। हालांकि, यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने इस मामले पर कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है, लेकिन फुटेज के आधार पर कार नंबर की मदद से वीडियो बनाने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ के शहीद पथ पर इस तरह की हरकतें अब नई नहीं रह गई हैं। आए दिन कोई न कोई रईसजादा या युवती सोशल मीडिया पर छाने के लिए सड़क को शूटिंग लोकेशन बना देता है। कुछ महीने पहले गोमतीनगर के जी-20 रोड का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें थार चलाने वाले युवकों ने गाड़ी को दो पहियों पर दौड़ा दिया था। न सिर्फ स्टंट बल्कि डीजे की धुन पर ठुमके लगाकर कारें चलाने के दृश्य भी देखने को मिले थे। वहीं, IIM रोड पर भी कुछ समय पहले तीन युवकों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो चाकू और चापड़ लहराते हुए रील बनाते नजर आए थे। पुलिस ने उस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
इस नए वायरल वीडियो के बाद लोगों में गुस्सा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर शहीद पथ जैसी वीआईपी रोड पर पुलिस गश्त के बावजूद ऐसी हरकतें कैसे हो जाती हैं। वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लखनऊ की सड़कों पर फिल्मी स्टाइल में स्टंट करना अब रुझान बन गया है। कार की खिड़कियों से झांकते, सीट से बाहर झांकते या चलती गाड़ी में नाचते युवाओं के ये वीडियो ट्रेंड के नाम पर अपराध की हदें पार कर रहे हैं।
You may also like

Ajay Devgn की नई फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का गाना 'आखिरी सलाम' हुआ रिलीज, जानें क्या है खास!

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दिनदहाड़े युवती की बेरहमी से की हत्या

'देखना था कितने लोग करते हैं मुझसेप्यार', जिंदा आदमी ने निकलवा दी अपनी नकली शवयात्रा

हैवानियत की हद! बॉयफ्रेंड की दरिंदगी: कपड़े उतरवाए, वीडियो कॉल पर ब्लैकमेल किया; तंग आकर युवती ने खुद को जलाया!

बिहार में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 68.79 रहा मतदान प्रतिशत





