महाराष्ट्र के भाजपा विधायक गोपीचंद पडालकर हाल ही में लड़कियों को ऊलजलूल सलाह देकर घिर गए हैं। गुरुवार को भाजपा विधायक ने बड़ी साजिश का हवाला देते हुए यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कॉलेज जाने वाली हिंदू लड़कियों को जिम जाने के बजाय घर पर ही योग करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि ऐसी जगह पर जाने से बचना चाहिए जहां ‘आप नहीं जानते कि जिम में प्रशिक्षक कौन है?’’
महाराष्ट्र के बीड जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए पडालकर ने एक समुदाय विशेष का जिक्र करते हुए दावा किया कि ‘‘वे’’ हिंदू लड़कियों को लुभाने रहे हैं। पडालकर ने कहा, “हिंदू लड़कियों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे ऐसे जिम न जाएं जहां उन्हें पता नहीं होता कि ट्रेनर कौन है। बेहतर होगा कि आप घर पर ही योग करें। आपको नहीं पता कि यह कितनी बड़ी साजिश है। हिंदू युवतियों से कहें कि उन्हें घर पर ही योग या व्यायाम करना चाहिए। उन्हें प्रशिक्षण के लिए जिम जाने की जरूरत नहीं है।”
गोपीचंद पडालकर ने आगे कहा कि बिना पहचान पत्र के कॉलेज जाने वाले युवाओं की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें प्रवेश करने से रोका जाना चाहिए। सांगली जिले के जाट से भाजपा विधायक ने कहा, “हमें इसे लेकर एक मजबूत निवारक तंत्र बनाने की जरूरत है।”
You may also like
पं.नारायण दत्त तिवारी को किया याद
वाराणसी में किशाेर आयु तक के बच्चों की आंख की चोट का हाेगा नि:शुल्क उपचार और आपरेशन
दीपोत्सव पर निषाद और मलिन बस्ती में दीपावली मनाएंगे मुख्यमंत्री योगी
Donald Trump On Pakistan-Afghanistan War : पाकिस्तान-अफगानिस्तान युद्ध को आसानी से रुकवा सकता हूं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा
बिहार में ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहे हैं: चिराग पासवान