उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक महिला को उसके पति ने घर से सिर्फ इसलिए निकाल दिया, क्योंकि बीवी ने रील बनाने से मना कर दिया था. पति चाहता था कि पत्नी घर पर बैठे-बैठे रील बनाए. फिर उन रील से पैसा कमाकर उसे दे. मगर पत्नी ने उसे ऐसा करने से साफ मना कर दिया. गुस्साए पति ने उसे घर से निकाल दिया तो पत्नी तीन दिन तक धरने पर बैठी रही. बाद में पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया. उसके बाद पत्नी को घर में एंट्री मिली.
मामला फतेहपुर जिले के शकुन नगर मोहल्ले का है. दीपिका नामक महिला तीन दिन से अपने पति के घर के बाहर धरने पर बैठी थी. पुलिस तक बात पहुंची तो उसने पति की करतूत बताई. बोली- साहब! मेरा पति चाहता है कि मैं घर पर बैठे-बैठे इंस्टाग्राम रील बनाकर उसे पैसे कमाकर दूं. मगर मैं ये सब नहीं करना चाहती. मैंने उसे मना किया तो उसने मुझे घर से बाहर निकाल दिया.
22 नवंबर 2024 में हुई थी शादी
पुलिस ने फिर पति को बाहर बुलाया. काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. फिर पत्नी को घर में एंट्री मिली. नौबस्ता रोड के पास खागा गांव में रहने वाले दीपिका के पिता संतोष कुमार तिवारी ने बताया- हमने बेटी की शादी 22 नवंबर 2024 को करवाई थी. शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद बेटी को पति और ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि पति ने उसे बेघर कर दिया.
दामाद कहता था रील बनाने को
पिता बोले- दामाद मेरी बेटी से कहता थ कि पैसा कमाओगी तभी घर में रखेंगे. वो फसे रील बनाने के लिए मजबूर कर रहा था. कहता था कि आजकल सभी महिलाएं घर पर बैठकर रील बनाती हैं. फिर उससे पैसा कमाती हैं. दीपिका के मना करने पर दामाद ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. तीन दिन तक दीपिका घर के बाहर धरने पर बैठी रही.
पुलिस ने कहा- सूचना मिलने पर कोतवाल टीके राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया. परिवार के लोगों को समझाया गया और इसके बाद महिला को घर के भीतर प्रवेश कराया गया.
You may also like
Entertainment News- साउथ सुपरस्टार विजय थलपति के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स है, आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स
Navratri Special- नवमी पर कन्याओं को प्रसाद में दे ये उपहार, जानिए कहां से खरीदें
Health Tips- हाई कोलेस्ट्रॉल से ग्रसित लोगो को भूलकर भी नही पीनी चाहिए ये चीज, जानिए इनके बारे में
मुंबई : चलती ट्रेन में स्टंटबाजी और छेड़छाड़ करने वाला युवक बोरीवली जीआरपी ने किया गिरफ्तार
गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए हमास को मिला ट्रंप का प्रस्ताव, अरब देशों ने किया स्वागत