ज्योतिष शास्त्र में हमारे भाग्य को चमकाने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। चांदी का छल्ला भी ऐसी ही एक चीज है। इसके बहुत सारे फायदे होते हैं। चांदी के छल्ले को यदि आप हाथ में पहन ले तो आपकी किस्मत बदल सकती है। लाल किताब में भी चांदी के छल्ले को काफी अहमियत दी गई है। आपको बगैर जोड़ें वाला चांदी का छल्ला पहनना चाहिए। लड़कियों को बाएं हाथ में तो लड़कों को दाएं हाथ में चांदी का छल्ला पहनना चाहिए। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि चांदी का छल्ला पहनने से हमें क्या क्या लाभ होते हैं।
आपने अक्सर देखा होगा कि लोग चांदी का छल्ला पहनते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि चांदी का छल्ला पहनने के कई सारे फायदे होते हैं। अगर आप इसे हाथ में पहन लें तो आपकी किस्मत बदल जाती है। जी हांं, ज्योतिष शास्त्र की लाल किताब में चांदी के छल्ले के तगड़े फायदे बताए गए हैं। लड़कियों और महिलाओं को जहां बाएं हाथ में तो वहीं लड़कों और पुरुषों को दाएं हाथ में चांदी का छल्ला पहनना बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा तो होती ही है, साथ ही जीवन भी सुख सुविधाओं और धन-धान्य से भरपूर हो जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, चांदी का छल्ला इंसान की किस्मत चमकाने का काम करता है। जिस इंसान का भाग्य उसका साथ ना देता हो या फिर कमजोर रहता हो, वह अपने हाथ में चांदी का छल्ला धारण कर सकते हैं। इसे धारण करते ही आपके सभी काम बनने लगेंगे और किस्मत के बल पर कई सारे काम आसान भी हो जाएंगे, हो सकता है कि आप जिस जिस काम में हाथ डालें, उसमें सफलता भी अवश्य मिले।
यदि आपकी कुंडली में चंद्र, शुक्र, सूर्य राहु, बुध शनि इत्यादि ग्रहों का दोष हो तो आपको चांदी का छल्ला जरूर बनना चाहिए। चांदी का छल्ला पहनने के बाद आपकी कुंडली में मौजूद सभी ग्रहों के दोष दूर हो जाएंगे। इससे आपकी लाइफ में सारी चीजें अच्छी होगी। इन ग्रहों के मजबूत होने से आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि आएगी। एक तरह से आप कह सकते हैं कि आपके जीवन के सभी दुख समाप्त हो जाएंगे।
यदि आप कमजोर आर्थिक स्थिति से गुजर रहे हैं तो हाथ में चांदी का छल्ला जरूर करना चाहिए। इससे पैसों के मामले में आपका भाग्य सुधर जाता है। आपको पैसा कमाने के कई मौके मिलते हैं। नौकरी में आपका प्रमोशन होता है तो बिजनेस में लाभ ही लाभ होता है। यह चांदी का छल्ला पहनने के बाद बेरोजगार लोगों को भी नौकरी मिल जाती है। इतना ही नहीं छात्रों को भी चांदी का छल्ला पहनने से बड़ा लाभ होता है।
You may also like
WBBSE Madhyamik Result 2025 to Be Announced on May 2: Here's How to Check Your Scores
मुस्कान बेबी का 'गज का घूंघट' पर गदर डांस! सफेद सूट में मचाया ऐसा बवाल, भीड़ हुई बेकाबू
राजस्थान के इस जिले में पूर्ण नहरबंदी लागू! जिले के 873 गांव और 10 शहरों में अब एकांतरे मिलेगा पेयजल
मंत्र: रोज सुबह उठने के तुरंत बाद बोले ये लाइन का मंत्र, पूजा पाठ करने की भी कोई जरुरत नहीं ♩
रविवार को लाल चीटीं को खिला दे 1 चीज, घर में कभी झगड़े नहीं होंगे, गरीबी हो जाएगी कोसों दूर. गरीबी दूर करने का उपाय ♩