Salman khan: बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (Salman khan) अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर भाईजान अपनी एक एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, जिस अभिनेत्री की हम बात कर रहे हैं, उन्होंने एक बार सलमान खान के बारे में दावा किया था कि सलमान द्वारा उनके साथ वन नाइट स्टैंड करने से वह हैरान रह गई थीं. तो चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
आखिर कौन है वो एक्ट्रेस?दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो हैं सोमी अली जो एक समय बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री थीं। सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) के साथ सोमी के अफेयर के चर्चे खूब रहे थे. लेकिन ब्रेकअप के बाद सोमी अली ने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें वन नाइट स्टैंड और मानसिक व शारीरिक शोषण जैसी बातें शामिल हैं।
वन नाइट स्टैंडहाल ही में एक रेडिट थ्रेड में जब एक यूज़र ने सोमी अली से पूछा कि उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ दिया, तो उन्होंने जवाब दिया, “क्योंकि मैं सलमान खान (Salman khan) के 8 वन-नाइट स्टैंड से तंग आ चुकी थी। मुझे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार भी पसंद नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने बॉलीवुड तब छोड़ा जब मेरा बॉयफ्रेंड ‘ऐश’ नाम की एक नई लड़की लेकर आया। मेरी पढ़ाई पूरी हो चुकी थी और मैं इन सब चीज़ों से बहुत परेशान थी।”
सलमान के साथ करियर बर्बादसोमी अली का यह भी कहना है कि सलमान खान (Salman khan) के साथ उनके रिश्ते ने उनके करियर को प्रभावित किया। उन्होंने ‘आंदोलन’, ‘आयो प्यार करें’, ‘यार गद्दार’ और ‘कृष्णा अवतार’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। फिलहाल सोमी बॉलीवुड से पूरी तरह दूर हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।
You may also like

Fronx और Punch को पछाड़ मार्केट की किंग बनी ये SUV, बिक्री में 50% की ग्रोथ

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, सुख-शांति की कामना की

Jharkhand Foundation Day: पहले CM बाबूलाल के संघर्ष और कुर्बानी की दास्तान, अपनों ने दिया धोखा; नक्सली हमले में खोया बेटा

Leopard State MP में तेंदुओं की जान पर संकट, सागर में NH पर रफ्तार के कहर तो जबलपुर में आपसी संघर्ष में गई जान

'रेजिडेंट' गहरी, गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय




