कासगंज: यूपी में अलीगढ़ के बाद अब कासगंज से सास और दामाद की लव स्टोरी सामने आई है। प्रमोद का दिल जब अपनी पत्नी शिवानी से भर गया तो सास प्रेमवती से लगा बैठा। शादी के छह महीने बाद ही सास और दामाद में अवैध संबंध बन गए। दोनों की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि ससुर नारायण सिंह को किसी तरह से ये तस्वीरें हाथ लग गईं जिसे उन्होंने पुलिस को सौंपे हैं।
पति के अपनी मां से अवैध संबंध का जब शिवानी विरोध करती तो उसके साथ मारपीट होती। बताया जा रहा है कि प्रमोद और प्रेमवती मिलकर नारायण सिंह को भी पीटते थे। मानसिक तनाव के बीच एक दिन शिवानी अपनी ससुराल में मृत पाई गई। उसकी हत्या हुई या आत्महत्या की, अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मायके वालों को जब खबर लगी तो वह शिवानी के ससुराल सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला पारसी पहुंचे। बेटी की लाश चारपाई पर पड़ी थी और दामाद प्रमोद फरार था।
2018 में हुई थी प्रमोद और शिवानी की शादी
24 वर्षीय शिवानी गंजडुंडवारा क्षेत्र के पालिया गांव की रहने वाली थी। पिता नारायण सिंह ने बताया कि 2018 में शिवानी की शादी नगला पारसी के रहने वाले प्रमोद से की थी। प्रमोद दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। छोटी बेटी शिवानी की शादी धूमधाम से की थी। करीब 6 महीने बाद ही उसकी पत्नी प्रेमवती के दामाद के साथ अवैध संबंध हो गए।
मेरी बहू को उसकी मां ने मरवाया: नारायन देवी
दूसरी ओर, शिवानी की सास नारायन देवी का कहना है कि बहू को उसकी मां ने मरवाया है। मेरी समधन के मेरे बेटे प्रमोद से संबंध थे। बहू की मां मेरे बेटे के साथ रहना चाहती थी। वह अपनी बेटी से कहती थी कि तू फांसी लगाकर मर जा।
क्या बता रही पुलिस?
वहीं थाना सिढ़पुरा प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि उन्हें रविवार रात साढ़े 8 बजे घटना की सूचना ग्रामीणों ने दी थी। मौके पर जाकर देखा तो महिला का शव चारपाई पर पड़ा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। ससुराल के लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
You may also like
वीई कमर्शियल व्हीकल्स भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 544 करोड़ रुपए निवेश करेगी
बिहार में 200 सीट जीतकर एनडीए बनाएगा मजबूत सरकार: सुशील सिंह
नगर पालिका तकनीकी विशेषज्ञ 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Cricketer Rinku Singh Receives Threat From D Company : भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को डी कंपनी के नाम से मिली धमकी, मांगी गई फिरौती
अभिनेता Vijay के घर बम की धमकी, तलाशी में हुआ ये खुलासा