राजस्थान में एक ससुर की करतूत जान आप अपना माथा पकड़ लेंगे. यहां एक ससुर की नजर अपनी बहू पर डोल गई. हद तो तब पार हो गई जब ससुर बहु को नहाते हुए ताड़ता था. इसके बाद भी मन नहीं भरा को ससुर ने एक भयानक कांड भी किया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
बहु संग सोने को बावला हुआ ससुर
बहु ने बताया कि, वो जब-जब बाथरूम जाती पीछे से ससुर भी आ जाता. फिर बाथरूम से टुकुर-टुकुर उसे निहारता. एक दिन तो ससुर ने हद ही पार कर दी. उसने अकेला पाकर बहु को पीछे से जकड़ लिया. फिर बेड पर धकेला और रेप की कोशिश की. बहू ने शोर मचाया और ससुर को धक्का मारकर वहां से भाग गई. उसके बाद सीधे पति को फोन किया और ससुर की करतूत बताई. बाद में थाने में जाकर बहू ने ससुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.
बहू ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी में देरी हुई. घटना के बाद पीड़िता अपने मायके लौट गई और वहां से न्याय की मांग करती रही.
उसका कहना है कि पिछले हफ्ते परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से नाराज होकर पीड़िता और उसके परिवार ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया था. दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
You may also like
PNC Infratech के शेयर बुधवार को रहेंगे सुर्खियों में; कंपनी के झोली में गिरा ₹297 करोड़ का नया प्रोजेक्ट
लड़की` ने लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब
आज का मकर राशिफल, 3 सितंबर 2025 : परिवार में नए मेहमान के आगमन से खुशियों से भरपूर रहेगा दिन
जब` महिला करे ये इशारे तो समझिये आपसे करने लगी है प्यार कहना चाहती है दिल की बात
शादी` करा रहे पंडित के साथ ही भाग गई दुल्हन साथ ले उड़ी 1.5 लाख के गहने