भारतीय बाजार में Xiaomi ने अपनी नई 15T Series को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. इस सीरीज में आपको दो मॉडल- Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro मिलेंगे. हाल ही में लीक हुई डिटेल्स और रिपोर्ट्स में दोनों फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है. डिजाइन की बात करें तो स्टैंडर्ड 15T में प्लास्टिक फ्रेम दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल को प्रीमियम लुक और मजबूती के लिए मेटल फ्रेम के साथ पेश किया जाएगा.
कैसा होगा डिजाइनदोनों ही स्मार्टफोन में 6.83 इंच AMOLED डिस्प्ले हैं, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्ट किया गया है. इस फोन के डिस्प्ले में HDR10+, डॉल्बी विजन, DCI-P3 कलर कवरेज और 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. प्रो वेरिएंट में 144Hz रिफ्रेश रेट है, जबकि स्टैंडर्ड 15T में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है.
परफॉर्मेंसइस फोन के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर है, जबकि 15T Pro को और भी दमदार Dimensity 9400+ चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. दोनों फोन में आपको 12GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट होंगे.
कैमरा सेटअपइस फोन के कैमरे में काफी अंतर देखने को मिलेगा. 15T Pro में 50MP Light Fusion 900 मेन सेंसर (OIS के साथ), 50MP 5x टेलीफोटो (Samsung JN5 सेंसर) और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी दिया गया है.इतना ही नहीं, Xiaomi 15T में 50MP Light Fusion 800 मेन सेंसर भी दिया गया है. 2x टेलीफोटो लेंस और वही 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है. दोनों फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है जिसमें 120° फील्ड ऑफ व्यू और Leica ब्रांडिंग का सपोर्ट भी मिलता है.
बैटरी और चार्जिंग कैसा होगादोनों ही डिवाइस 5500mAh बैटरी के साथ आते हैं. स्टैंडर्ड मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग, जबकि प्रो वर्जन में आपको 90W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. हालांकि, बॉक्स में चार्ज शामिल नहीं होगा. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग, eSIM सपोर्ट और प्रीमियम बिल्ड मिलेगा.
कीमतलीक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 15T की कीमत करीब (लगभग ₹67,000) और Xiaomi 15T Pro की कीमत (लगभग ₹82,500) रखी जा सकती है.
You may also like
सिर्फ संतरा ही नहीं! जानें कौन सा फल है असली विटामिन-सी चैंपियन
कावेरी कपूर: 'मासूम 2' में पिता शेखर संग काम करना नर्वस करने वाला अनुभव था
अंजलि अरोड़ा का हॉट वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले- 'बाथरूम में कैमरामैन कौन?, मुझे भी करनी है ये जॉब'
माइग्रेन महिलाओं में ज्यादा क्यों होता है? जानें इसके पीछे की वैज्ञानिक वजह
काउंटी क्रिकेट: भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी और बीसीसीआई की अनुमति के कारण