Next Story
Newszop

केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल के जन्मदिन पर चौपटा में रक्तदान शिविर कल

Send Push


Himachali Khabar

भारत सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम द्वारा शिव मंदिर धर्मशाला चौपटा में सोमवार 5 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर में वरदान चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम सहयोगकर्ता रहेगी। 

रक्तदान शिविर के सिलसिले में  हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आदर्शवादी एवं सिद्धांतवादी सियासत में एक मिसाल कायम की है। साढ़े 9 वर्षों तक हरियाणा का मुख्यमंत्री रहते हुए प्रत्येक वर्ग को राहत दी, सुशासन की स्थापना की और विकास को रफ्तार दी है। ऐसे में उन जैसे नेताओं के जन्मदिवस पर हम रक्तदान जैसे प्रकल्पों के जरिए समाज में अपना योगदान दें तथा उनके मार्गदर्शन में प्रदेश व देश हित में कार्य करें।

Loving Newspoint? Download the app now