रामानुजगंज। बलरामपुर जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इसमें सगा चाचा अपनी भाभी के घर आया और जबरदस्ती 12 वर्षीय भतीजी को खींचकर अपने घर झारखंड ले गया। यहां रास्ते में उसने उसके साथ 2 बार बलात्कार किया। यही नहीं, उसने यह बात किसी को न बताने धमकी देते हुए बेरहमी से मारपीट भी की। रक्षाबंधन के दिन पीडि़ता का भाई राखी बंधवाने के बाद बहन को घर लाया तो वह सहमी हुई थी। मां ने पूछताछ की लेकिन कुछ नहीं बताया। जब मां ने शरीर पर चोट के निशान देखे बार-बार पूछा तो उसने चाचा की पूरी करतूत (Rape and beaten) बताई। इसके बाद मां ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला निवासी एक व्यक्ति झारखंड स्थित अपने ससुराल में रहता है। वह अपनी भाभी के घर आया और उसे अपने बड़े भाई के पास केरल ले जाने की जिद करने लगा। जब भाभी ने जाने से इनकार कर दिया तो वह अपनी 12 वर्षीय भतीजी को अपने साथ झारखंड ले जाने लगा। जब भाभी ने मना किया तो वह जबरदस्ती खींचते हुए उसे अपने साथ ले गया। झारखंड में अपने घर पहुंचने से पहले चाचा की नाबालिग भतीजी पर नीयत खराब हो गई और उसने रास्ते में उसके साथ 2 बार बलात्कार किया। यही नहीं, यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी देते हुए उससे बेरहमी से मारपीट भी की।
चाचा की हैवानियत से डरी-सहमी नाबालिग वहां चुप ही रही। 31 अगस्त को जब वह घर आई तो मां को चाचा की पूरी करतूत बताई। इसके बाद मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस मामले में पुलिस ने चाचा के खिलाफ धारा 363, 323, 376(ड) व 506 के तहत अपराध दर्ज कर झारखंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रक्षाबंधन के दिन भाई गया तो बहन को लाया घर नाबालिग पीडि़ता का भाई बहन से राखी बंधवाने के लिए रक्षाबंधन के दिन चाचा के घर झारखंड गया। वापस लौटने के दौरान वह बहन को भी साथ ले आया। यहां जब मां ने बेटी को सुस्त एवं परेशान देखा तो उससे पूछताछ की। इसके बाद उसने चाचा द्वारा बलात्कार व मारपीट करने की बात बताई। इसके बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची थी।
किसी को नहीं बताने की गई मारपीट चाचा द्वारा न केवल भतीजी के साथ बलात्कार किया गया, बल्कि उसने इस बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी गई थी। भतीजी के साथ उसने क्रूरतापूर्वक मारपीट भी की थी। जब मां ने अपनी बेटी के शरीर पर कई चोट के निशान देखे तो चाचा की हैवानियत का पता चला।
घटना से सहमी बच्ची नहीं बता रही थी बात घटना के बाद भतीजी पर चाचा का इतना ज्यादा खौफ था कि जब भाई उसे लेकर घर पहुंचा तो मां द्वारा बार-बार पूछने पर भी वह नहीं बता रही थी। जब मां ने शरीर पर चोट के निशान देख बार-बार पूछताछ की तो उसने रोते हुए चाचा की हैवानियत बताई।
You may also like
आज का वृषभ राशि का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : नौकरी में आपको झेलनी पड़ सकती है बॉस की नाराजगी, धैर्य से काम लें
इन 7 पेनी स्टॉक्स में तूफानी तेजी; दिया 10–24% रिटर्न, चेक करें शेयरों के नाम
Daily Horoscope April 20, 2025: Astrological Predictions for All 12 Zodiac Signs
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : आयुर्वेदिक दवा व्यापारियों के लिए अच्छा समय, घर में खुशियां आएंगी
आज का अंक ज्योतिष 20 अप्रैल 2025 : शुक्र की कृपा से मूलांक 6 वाले पाएंगे प्रेम और मूलांक 8 वालों को मिलेगा लाभ, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन