Next Story
Newszop

हिमाचल: किरतपुर-मनाली फोरलेन पर टूटा पहाड़, कई टन वजनी पत्थर गिरे… देखें लैंडस्लाइड का Video

Send Push

भारी बारिश की वजह से लगातार पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें हाईवे पर पहाड़ से कई टन वजनी पत्थर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस वक्त भूस्खलन हुआ उस वक्त वहां से वाहन गुजर रहे थे लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई. हालांकि भूस्खलन की वजह से रास्ता जाम हो गया और कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और ट्रैफिक को डायवर्ट किया.

जानकारी के मुताबिक यह खौफनाक दृश्य मंगलवाल की शाम का है जहां कोथापना में भारी भूस्खलन हो गया. इस भूस्खलन की वजह से किरतपुर-मनाली फोरलेव ही बंद हो गया. गनीमत रही कि जिस वक्त ये चट्टानें पहाड़ से गिरी उस वक्त कोई कार इसकी चपेट में नहीं आई. लैंड स्लाइड के वक्त हाईवे पर गाड़ियां गुजर रही थीं. हालांकि पहाड़ से गिरे कई टन वजन के पत्थरों की वजह से फोरलेन जाम हो गया और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.


जाम में फंसे यात्रियों ने लैंड स्लाइड का लाइव वीडियो बना लिया जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि फोरलेन पर कई गाड़ियां खड़ी हुई हैं और पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं. इन पत्थरों के साथ मलबा भी गिरा है जिसकी वजह से फोरलेन जाम हो गया. लैंडस्लाइड की वजह से फोरलेन के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियां फंस गई जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डायवर्ट किया ट्रैफिक

सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और उन्होंने जाम में फंसी गाड़ियों को अलग-अलग रूट पर डायवर्ट किया. पुलिस ने मनाली की ओर से आने वाले वाहनों को नौणी से और पंजाब की ओर से आने वाले वाहनों को स्वारघाट और कैंचीमोड़ से पुराने चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर डायवर्ट किया. फोरलेन पर समलेटू, मैहला और मंडी भराड़ी में पहले ही लैंड स्लाइड हो चुकी थी जिसकी वजह से यहां पर ट्रैफिक को वन वे किया गया था. अब थापना के पास भी लैंड स्लाइड हो गया है.

रिपोर्ट – सुभाष ठाकुर / बिलासपुर

Loving Newspoint? Download the app now