गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद लिंक रोड थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो प्रेम और नफरत की जटिल कहानी है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने महिला पूजा और उसके प्रेमी आशीष को गिरफ्तार किया है, लेकिन दो आरोपी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या की साजिश स्वीकार कर ली है।
तलाक न मिलने के बाद बदला लेने की हुई साजिश
एसीपी श्वेता यादव के अनुसार, योगेश नामक युवक परिवार का पालन-पोषण टैक्सी चलाकर करता था। उसकी पत्नी पूजा करीब तीन साल पहले आशीष से प्रेम संबंध में पड़ गई थी, जिससे दंपति के बीच कई बार विवाद हुए। पूजा ने अपने पति से तलाक की मांग की, लेकिन जब वह पूरी नहीं हुई तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
कई असफल हत्या प्रयास, आखिरकार पिलखुआ में वारदात
असफल प्रयासों के बाद आरोपियों ने 24 सितंबर को पिलखुआ बुलाकर योगेश का गला पेपर कटर से रेत दिया। इससे पहले 13 और 15 सितंबर को बिजनौर और साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर की गई हत्या की कोशिशें नाकाम रहीं। हत्या की इस सुनियोजित योजना में सुपारी किलर चंद्रपाल और प्रवीण की भूमिका भी रही।
मोबाइल फोन और ड्रोन ने निभाई अहम भूमिका
योगेश के गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस को दी गई, जिसके बाद सीडीआर और ड्रोन की मदद से खोजबीन की गई। पुलिस ने पिलखुआ के खेतों से योगेश का कंकाल बरामद किया। वारदात के वक्त सभी आरोपियों की लोकेशन भी घटना स्थल पर मिली, जिससे पुलिस को सबूत हाथ लगे।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आए सनसनीखेज तथ्य
पूजा और उसके प्रेमी ने हत्या की अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। आरोप है कि हत्या के बाद योगेश का मोबाइल फोन भी फेंक दिया गया था, लेकिन पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जंगल से मोबाइल बरामद कर लिया है। दो अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश जारी है।
You may also like
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने` के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल
मंत्री, अधिकारियों और कर्मचारियों के सहकारी बैंकों में खुलेंगे खाते : रविंद्र इंद्राज
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों की` मां का युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
पत्नी के गुस्से का अजीब परिणाम: पति को पड़ा भारी नुकसान
लगातार एक महीने तक छोड़ते है शराब तो` शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा