दादा पोती का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है, लेकिन सोचिए अगर वही दादा अपनी ही 6 साल की पोती के साथ हैवानियत पर उतर आए तो? जी हां, लखनऊ के बंथरा में शुक्रवार को एक ऐसी सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. एक 75 साल बुजुर्ग, जो रिश्ते में बच्ची का दादा था अपनी ही 6 साल की मासूम पोती का बलात्कार किया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
पुलिस के मुताबिक, घटना के दिन पीड़िता का पिता काम पर गया था, और उसकी मां रिश्तेदारों से मिलने निकली थी. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली यह छात्रा अपनी 4 साल की छोटी बहन और ढाई साल के भाई के साथ घर पर अकेली थी. दोपहर करीब 2:30 बजे, वह दादा उनके घर पहुंचा. उसने बच्ची को आम खिलाने का लालच दिया और 20 रुपये थमाकर अपने पुराने मकान पर ले गया, जो पीड़िता के घर से महज 100 मीटर दूर था. वहां उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया.
शाम ढलते ही जब मां घर लौटी, तो बच्ची ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई. शुरुआत में कुछ गांव वालों ने इसे टालने को कहा, लेकिन कुछ समझदार लोगों की सलाह पर मां ने हिम्मत जुटाई और शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बंथरा थाने के प्रभारी राणा राजेश सिंह ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और उस हैवान की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने वादा किया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.
You may also like
Russia Another Major Attack On Ukraine : रूस का यूक्रेन पर एक और बड़ा हमला, 40 मिसाइलें और 580 ड्रोन दागे, 3 लोग मारे गए, कई घायल
Rajasthan: 21 सितंबर को जोधपुर आएंगे गृहमंत्री शाह, करेंगे ये विशेष काम
Mission Shakti 5.0: CM Yogi का बड़ा दाँव, 1647 पुलिस थानों में महिलाओं के लिए ख़ास सुविधा, जानकर चौंक जाएंगे
Nightout के लिए बेस्ट हैं` Delhi की ये 5 जगहें रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल
राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी (चपरासी) भर्ती परीक्षा का शुभारंभ, 24 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल