हरदोई: यूपी के हरदोई में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जीजा पर 15 साल की साली को लेकर भागने का आरोप लगा है. साली को लेकर भागने का आरोप उसकी पत्नी ने ही लगाया है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह है पूरा मामला
यह पूरा मामला हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां एक महिला की शादी रोहित नाम के युवक से चार मई 2023 को हुई थी. पीड़ित पत्नी के मुताबिक, उसकी छोटी बहन मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए उसके घर आई थी. आरोप है कि पति रोहित उसकी छोटी बहन को बहलाफुसलाकर भगा ले गया. इतना ही नहीं आरोप है कि पति रोहित अपनी गाड़ी से पत्नी और साली को लेकर मुंडन संस्कार से घर के लिए निकला था.
गाड़ी से पत्नी को दिया धक्का, साली को लेकर फरार
आरोप है कि रास्ते में आरोपी पति ने पत्नी को गाड़ी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद साली को गाड़ी में बैठाकर भगा ले गया. पीड़ित पत्नी किसी तरह घर पहुंचकर घटना की जानकारी घर वालों को दी. पीड़ित पत्नी ने बताया कि पति उसकी छोटी बहन से फोन पर बात करता था. शादी के बाद से दोनों में काफी बातचीत होती थी. दोनों के बीच चल रहे रिश्तों को कोई समझ नहीं पाया.
पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित पत्नी की शिकायत पर हरदोई पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पूरे मामले में पीड़िता ने कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
You may also like
Vaishakh Purnima: क्या आप कर्ज से परेशान हैं? पूर्णिमा की रात करें ये उपाय, दूर होंगी आर्थिक परेशानियां
Bihar Weather : बिहार में समय से पहले झमाझम कर सकता है मॉनसून, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए
अभी अभीः भारत और पाक में सीजफायरः ट्रम्प ने किया ऐलान बोलेः तुरंत होगा पूर्ण युद्धविराम….
गरीब को अमीर बना देगी LIC की ये पॉलिसी, हर महीने मिलेगी 1,000 रुपये पेंशन.. जानिए कैसे? ˠ
Avoid eating these fruits at night: रात में भूलकर भी नहीं खाने चाहिए ये फल, सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान