मारुति सुजुकी विक्टोरिस कंपनी की कार लाइनअप में सबसे नया मॉडल है. मारुति सुजुकी ने इस कार को बढ़ती हुई SUV और क्रॉसओवर कारों की मांग को देखते हुए लॉन्च किया है. विक्टोरिस को ब्रेजा से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के रूप में पेश किया गया है, जबकि इसकी कीमत ग्रैंड विटारा से कम रखी गई है.
विक्टोरिस को कंपनी के एरीना नेटवर्क के जरिए बेचा जा रहा है, यानी यह ब्रेजा के साथ उसी चैनल में उपलब्ध है. कीमत की बात करें तो, विक्टोरिस को ₹10.50 लाख (एक्स-शोरूम) से लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं कि विक्टोरिस, ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा के मुकाबले डायमेंशन और पावरट्रेन के मामले में कितनी अलग है?
कौन सी कार है ज्यादा लंबी?साइज की बात करें तो, विक्टोरिस तीनों SUVs में सबसे लंबी है, जबकि इसकी चौड़ाई ग्रैंड विटारा जितनी ही है. वहीं, ब्रेजा इस लिस्ट में सबसे ऊंची SUV है. विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा का व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस भी समान है. तीनों SUVs के बूट स्पेस (डिक्की की क्षमता) के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन डिजाइन के मामले में विक्टोरिस का फायदा है, क्योंकि इसके CNG वेरिएंट में अंडरबॉडी CNG टैंक दिया गया है. इसके उलट ग्रैंड विटारा और ब्रेजा में CNG टैंक डिक्की के अंदर लगे हैं, जिससे उनका स्टोरेज स्पेस काफी कम हो जाता है.
- ₹1.5 लाख में बेस्ट हैं ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, दिनभर चलाने पर भी खत्म नहीं होती बैटरी
इंजन और पावरट्रेन में अंतरमारुति सुजुकी विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा दोनों में एक ही पावरट्रेन दिया गया है. दोनों SUVs में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसके अलावा, दोनों में CNG वेरिएंट का विकल्प भी उपलब्ध है. दूसरी ओर, मारुति सुजुकी ब्रेजा में भी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन यह केवल माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम इसमें नहीं है. हालांकि, ब्रेजा में भी एक पेट्रोल-CNG बाई-फ्यूल वेरिएंट का विकल्प दिया गया है. कुल मिलाकर, मारुति सुजुकी विक्टोरिस अपनी आकर्षक लंबाई, प्रीमियम फीचर्स और बेहतर CNG डिज़ाइन के कारण इस सेगमेंट में ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा दोनों के बीच एक संतुलित और स्मार्ट विकल्प के रूप में उभरती है.
You may also like

चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के बढ़ते कदम, दिल्ली, यूपी और बिहार में फिर बदलेगा मौसम, जानें किन इलाकों में होगी बारिश

Weather update:राजस्थान में आज हो सकती हैं कई जिलों में बारिश, बादल छाने के साथ ही चल रही ठंडी हवाएं

हनुमान भक्तों पर बरसेगी कृपा! कार्तिक सप्तमी पर बन रहा दुर्लभ त्रिपुष्कर योग, मंगल दोष से मिलेगी राहत

“पहले बिल चुकाओ, फिर मिलेगा शव”, मृतक के परिजनों ने लगाई गुहार..!

8वें वेतन आयोग का लाभ मिलने में देरी के आसार, ऐलान के 10 महीने बाद भी नहीं हुआ गठन




