Up News: हम तुम्हारी बेटी का धर्म परिवर्तन कराकर आकिब से निकाह करा देंगे और तुम कुछ नहीं कर पाओगे क्योंकि हम कट्टर पठान हैं… जी हां, यह बात उस पिता से कही गई जिसकी बेटी कई दिनों से एक मुस्लिम युवक के साथ लापता है। जब परिवार के लोग युवक के घर पहुंचे और उसकी मां से अपनी बेटी और उसके बेटे के बारे में जानकारी मांगी तो लड़के के घरवालों ने ऐसी बातें कहीं। इसके बाद से पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। जिसके चलते इन लोगों ने पुलिस में चार नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जानें क्या है पूरा मामलापूरा मामला गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । जहां एक पिता ने आकिब नाम के युवक के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि मुस्लिम लड़के के घरवाले बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं। इसको लेकर लड़के के परिवार वालों ने बेटी के पीड़ित पिता को धमकी दी है।
स्टूडियो चलाता है आरोपीमामला 11 2025 का है जब सगी बहनें गांव के पास ही एक स्कूल में पढ़ने गई थीं। रास्ते में स्टूडियो चलाने वाले आकिब खान ने दोनों बहनों को बुलाया और फिर बड़ी बहन को अपने साथ बाइक पर बैठाकर कहीं चला गया। जब छोटी बहन घर पहुंची और बताया कि आकिब खान अपनी दुकान से उसकी बहन को लेकर कहीं चला गया है। इसके बाद लड़की के पिता आकिब के घर पहुंचे और अपनी बेटी के बारे में जानकारी मांगी। इससे नाराज आकिब की सौतेली मां ने उन्हें धमकाया और कहा कि वह लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर आकिब से उसकी शादी करा देगी।
पुलिस लड़की की तलाश में जुटीइसके बाद से पीड़िता का पिता काफी डरा हुआ है। उसे डर है कि मुस्लिम परिवार होने के कारण वे लड़की को शादी का लालच देकर बेच देंगे। परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आकिब, उसकी सौतेली मां, उसके भाई आरिफ खान और उसकी मौसी के खिलाफ धारा 137 (2), 352 और 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लड़की की बरामदगी के लिए हर संभावित जगह पर छापेमारी की जा रही है।
You may also like
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, पड़ोसी देश किसके साथ?
ये नेता बना भारत का सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री, भौकाल ऐसा आस पास भी नहीं फटक पाया कोई CM ˠ
Petrol-Diesel Price: जाने देश के महानगरों सहित राजस्थान में आज क्या भाव बिक रहा हैं पेट्रोल और डीजल
Pakistan Stunned By India's Counter Attack : भारत के जवाबी हमले से थर्राया पाकिस्तान, भारतीय सेना ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए
Bharat pak war : भारतीय ड्रोन हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम तबाह! पीएसएल खिलाड़ी की जान खतरे में..