हिमाचल प्रदेश में 2500 करोड़ क्रिप्टो करंसी ठगी का मुख्य आरोपी मंडी का सुभाष शर्मा अब तक दुबई में ही दुबका हुआ है। क्रिप्टो करंसी ठगी से मास्टरमांइड सुभाष ने हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित दुबई तक संपत्ति बनाई है। उक्त में से ठगी मामले की स्पेशल इंविस्टेगिशेन टीम एसआईटी की ओर से हिमाचल की सभी संपत्तियों को सीज कर लिया गया है, जबकि पंजाब-दुबई में भी बनाई प्रॉपर्टी को लेकर पुलिस मुख्य सरगना को पकडऩे सहित जांच पड़ताल को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। इसमें अहम है कि हिमाचल पुलिस विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सुभाष शर्मा को दिल्ली से प्रत्र्यपण यानि वापस लाए जाने को पत्र भी लिखे हैं। साथ ही मुख्य आरोपी के पासपोर्ट सीज कर दिए गए हैं। ऐसे में अब दुबई से वापस आने या कहीं भी मूवमेंट पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। आरोपी को करीब डेढ़ साल से अधिक का समय दुबई में दुबके हुए हो चुके हैं, ऐसे में उसका बीजा अधिक समाप्त होने पर पकड़ में आएगा, तभी मामले में बड़े खुलासे व बड़ी रिकवरी हो पाएगी।
अब तक क्रिप्टो ठगी मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्य आरोपियों की कुल 48 करोड़ की संपत्ति सीज की जा चुकी है। हाल ही में पकड़ में आए पंजाब जिरकपुर के विजय कुमार जुनैजा की पंजाब में 50 करोड़ की संपत्ति की मैपिंग की गई है, जिसे अब तक पंजाब सरकार की ओर से जब्त किए जाने की अनुमति हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग को प्रदान नहीं की जा रही है। हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों के लाखों लोगों के करोड़ों रुपए ठगी के वापस मिलने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। अब तक 77 के करीब कुल गिरफ्तारियां मामले में हो चुकी है, जबकि मुख्य सरगना सुभाष दुबई में आजाद घूम रहा है। (एचडीएम)
पासपोर्ट सीज
एसपी कांगड़ा आईपीएस शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में मुख्य आरोपी मंडी का सुभाष शर्मा दुबई में ही डटा हुआ है। पुलिस की ओर से आरोपी को वापस बुलाए जाने पर प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी चलाई गई है। मुख्य आरोपी के पासपोर्ट भी सीज करके हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकडक़र मामले में ठगी की संपत्ति को सीज किया जाएगा।
You may also like
The second phase of the metro is ready in Kanpur: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो, मात्र 28 मिनट में पूरा होगा 16 किलोमीटर का सफर
UK Board Result 2025: टॉपर्स की लिस्ट में फिर लड़कियों का दबदबा, अनुष्का ने रचा इतिहास!
'पुतिन के ईस्टर सीजफायर ऐलान के बावजूद रूसी हमले जारी', जेलेंस्की बोले- ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश
LIVE MATCH में आउट होने के बाद रोने लगे Vaibhav Suryavanshi, 14 साल की उम्र में किया है IPL डेब्यू; देखें VIDEO
शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बांग्लादेश ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का किया अनुरोध