43 इंच स्क्रीन साइज वाला नया Smart TV खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अभी सस्ते में टीवी खरीदने का बेहतरीन मौका है. Flipkart Freedom Sale में 43 इंच स्क्रीन वाले टीवी अभी 20 हजार रुपए से भी कम कीमत में आपको मिल जाएंगे. हम आपके लिए इस बजट में मिल रहे तीन शानदार मॉडल्स ढूंढकर लाए हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं, इस प्राइस में Realme, iFFALCON और Motorola जैसे बड़े ब्रैंड्स के स्मार्ट टीवी आपको मिल जाएंगे.
स्मार्ट टीवी पर छूट के अलावा ICICI और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड से पेमेंट पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. अगर आपके पास कोई पुराना टीवी है तो आप उसे एक्सचेंज कर एडिशनल डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं.
iFFALCON by TCLटीसीएल कंपनी का 43 इंच स्क्रीन साइज वाला ये स्मार्ट टीवी आपको 62 फीसदी की भारी छूट के बाद अभी फ्लिपकार्ट सेल में 18 हजार 999 रुपए में बेचा जा रहा है. खूबियों की बात करें तो ये टीवी अल्ट्रा एचडी 4K रिजॉल्यूशन सपोर्ट, 24 वॉट साउंड आउटपुट, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी के लिए एचडीआर10 और डॉल्बी विजन एटमॉस जैसी खूबियों के साथ आता है.
Realme 43 inch TV43 इंच वाला रियलमी टीवी 54 फीसदी छूट के बाद फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपए में बेचा जा रहा है. खूबियों की बात करें तो ये टीवी आप लोगों को 40 वॉट स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो के साथ मिलेगा. इसके अलावा बेहतरीन डिस्प्ले के लिए ये टीवी अल्ट्रा एचडी 4K, 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल, एचडीआर10, 300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.
Motorola 43 inch TVफ्लिपकार्ट पर 43 इंच वाला ये स्मार्ट टीवी 57 फीसदी डिस्काउंट के बाद 18 हजार 499 रुपए में बेचा जा रहा है. इस टीवी के खास फीचर्स की बात करें तो ये टीवी 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 40 वॉट साउंड आउटपुट, फुल एचडी रिजॉल्यूशन, 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल, एचडीआर10 और 300 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है.
You may also like
राधिका आप्टे ने माना प्रेग्नेंसी को लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा फर्क, बोलीं-यहां फिल्ममेकर अब भी नहीं सहज
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा
धराली त्रासदी में बचे लोगों ने बताई आपबीती, अस्पताल में भर्ती मरीज बोला- नहीं जानता मैं कैसे बचा
Mukhyamantri Annapurna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! 1540 महिलाओं को मिलेंगे मुफ़्त गैस सिलेंडर, जानें डिटेल्स
मेघालय कोर्ट से सोनम रघुवंशी को तगड़ा झटका, राज की भी जमानत याचिका खारिज