वियतनाम की कंपनी विनफास्ट इंडिया में 6 सितंबर को अपनी पहली 2 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही है. इन गाड़ियों का नाम VF6 और VF7 हैं. दोनों ही इलेक्ट्रिक SUVs हैं. ये कारें भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स और महिंद्रा की गाड़ियों के अलावा अन्य इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देंगी. कंपनी दोनों कारों की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है. इच्छुक खरीदार इन गाड़ियों को 21,000 की टोकन राशि में बुक कर सकता है. खास बात ये है कि कंपनी इन कारों का निर्माण भारत में तमिलनाडू में स्थित प्लांट में ही कर रही है. अगस्त की शुरुआत में विनफास्ट ने VF7 EV का पहला मॉडल तैयार कर लिया था.
Vinfast VF6विनफास्ट पहले से ही इन इलेक्ट्रिक कारों को अमेरिका, कनाडा और यूरोप के कुछ देशों बेच रही है. अब भारत में शुरुआत कर रही है. भारत में लॉन्च होने वाली कारों की खूबियां भी ग्लोबल मॉडलों की तरह ही होंगी. VF6 की बात करें तो इसमें 59.6kWh का बैटरी पैक मिलेगा. कार में 204bhp का पावर मिलेगा, इलेक्ट्रिक मोटर और फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा. इसकी रेंज 480 किमी बताई गई है. VF6 के दो मॉडल आएंगे, अर्थ और विंड. इसमें 6 कलर ऑप्शन होंगे, जैसे जेट ब्लैक, अर्बन मिंट, डेसैट सिल्वर, जेनिथ ग्रे, इनफिनिटी ब्लैंक और क्रिमसन रेड. अर्थ ट्रिम का इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम में होगा, जबकि विंड ट्रिम में डुअल-टोन मोका ब्राउन और ब्लैक थीम होगी.
Vinfast VF7VF7 इलेक्ट्रिक SUV की बात करें तो यह 3 मॉडलों में आएगी, जिसमें अर्थ, विंड और स्काई का ऑप्श होगा. हालांकि, इसमें कलर ऑप्शन VF6 की तरह ही मिलेंगे. VF7 का बेस मॉडल में इंटीरियर ब्लैक थीम में मिलेगा, जबकि बाकी दो मॉडलों का इंटीरियर डुअल-टोन मोका ब्राउन और ब्लैक थीम में रहेगा. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार में VF6 से बड़ा 70.8kWh बैटरी पैक होगा, जो सिंगल और ड्यूल मोटर ऑप्शन में आएगा. दावा है कि ये कार एक बार चार्ज करने पर 496km तक की रेंज दे सकती है. ड्यूल मोटर मॉडल AWD सिस्टम से लैस होगा, जो जिसकी पावर 354PS होगी. यह कार सिर्फ 5.8 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ्तार तक पहुंच सकती है.
कारों में कैसे होंगे फीचर्सVF6 और VF7 के अंदर मिलने वाले फीचर्स काफी हद तक एक जैसे ही रहेंगे. इसमें 12.9 का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड सीट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप-डिस्प्ले और पैनोरामिक ग्लास रूफ जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटर, 8 एयरबैग, लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी हैं.
You may also like
शक्ति: शोलय के बाद का एक अनोखा सफर
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा