फिरोजाबाद में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि पिछले कुछ सालों से उसका उसके भांजे के साथ प्रेम संबंध था. ऐसे में एक दिन उसके पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हैरतअंगेज मामला सामने आया है.फिरोजाबाद के कि खैरगढ़ के गांव सिरमई में एक पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव में एक महिला अपने ही भांजे के साथ चक्कर चला रही थी.ऐसे में एक दिन उसके पति ने दोनों को अवैध संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.बीवी और पति को साथ देख पति को गुस्सा आ गया और तीनों में खूब कहासुनी हो गई.
पति का गुस्सा देखकर भांजे के साथ अवैध संबंध की बातें सार्वजनिक होने के डर से महिला ने साजिश रच दी. महिला ने भांजे के साथ मिलकर पति का गला दबा दिया और उसको मौत के घाट उतार दिया.पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि सिरमई निवासी सतेंद्र सिंह को बुधवार सुबह मृत हालत में देख कर परिजनों में हड़कंप मच गया. ऐसे में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की.जांच में पता चला कि सतेंद्र की हत्या गला दबाकर की गई है.इसके बाद पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की तो युवक की पत्नी डर गई और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो थोड़ी देर में ही उसने सच्चाई उगल दी. पत्नी ने बताया कि उसी ने भांजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है.
पुलिस की पूछताछ में रोशनी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से उसका उसके भांजे गोविंद के साथ प्रेम संबंध था. रोशनी ने बताया कि मंगलवार की रात को उसका पति सतेंद्र घर पर नहीं था.ऐसे में वो और गोविंद साथ में थे,लेकिन तभी सतेंद्र आ गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद तीनों में बहस हुई. अवैध संबंध और लोकलाज के कारण दोनों ने सतेंद्र की हत्या का फैसला किया और उसे मार दिया.
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success