Himachali Khabar
हरियाणा में सिरसा के एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार शुक्रवार को बाढ़ बचाव प्रबंधों की तैयारियों के तहत गांव मुसाहिबवाला व पनिहारी में घग्घर नदी के तटबंधों व लिंक चैनल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
उनके साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सिरसा एसडीएम राजेंद्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कमजोर तटबंधों पर विशेष ध्यान दें और समय रहते तटबंधों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम से पहले ही सभी बाढ़ से बचाव तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि किसी संभावित आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। एसडीएम ने कहा कि जहां-जहां कटाव की अधिक संभावना है, वहां मिट्टी डालकर तटबंधों को मजबूत किया जाए।
इसके अलावा पुलों के आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि पानी का बहाव सुचारु रूप से हो सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजेंद्र कुमार ने नदी के साथ लगते गांवों के किसानों और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
You may also like
कपड़े उतरवाने के लिए माधुरी के पीछे पड़ा था ये डायरेक्टर। नाम जानकार रह जाओगे हैरान ˠ
कितनी देर अपनी पत्नी को घूरोगे, संडे को भी काम करो… कौन चाहता है हफ्ते में 90 घंटे काम, ) “ ≁
बॉलीवुड की ये फेमस एक्ट्रेस, जिसने दी 38 हिट फिल्में, भरी जवानी में ही बनी 34 लड़कियों की मां ˠ
करिश्मा कपूर: 49 की उम्र में फिर से शादी की चर्चा
बिहार में नहर से निकले नोटों के बंडल, लोगों में मची लूट की होड़