दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों से कई बार सुसाइड या सुसाइड की कोशिश करने वाली वारदातें सामने आती रहती हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. इस बार दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एक 25 साल की युवती ने सुसाइड की कोशिश की है. वो अचानक प्लेटफॉर्म से कूद गई. मगर उसकी जान बच गई. फिलहाल उसका लेडी हार्डिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना मंगलवार सुबह 11 बजकर 42 मिनट की है. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो (SCM) पुलिस स्टेशन पर एक पीसीआर कॉल आई. कॉल करने वाले ने बताया कि एक युवती प्लेटफॉर्म से गिर गई है. आनन-फानन में महिला को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया. अभी युवती की हालत गंभीर बनी हुई है.
डीसीपी (मेट्रो यूनिट) कुशल पाल सिंह ने बताया- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. आधार कार्ड केंद्र पर मौजूद चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक तेज आवाज सुनी और फिर देखा कि एक युवती प्लेटफॉर्म से कूद गई है. एंगल में फंसने के बाद वो सड़क पर जा गिरी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक- वह युवती छलांग लगाने के बाद पहले एंगल में फंसी. फिर बाद में सड़क किनारे गिर गई। पीसीआर अधिकारियों ने युवती को तुरंत लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया. लेडी हार्डिंग अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया- युवकी की हालत नाजुक है. उसका इलाज चल रहा.
क्यों उठाया ये खौफनाक कदम?
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उस समय क्या हुआ था. इसके लिए मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जाxच की जा रही है और चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. अधिकारी ने कहा, हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि उसने किन परिस्थितियों में छलांग लगाई. फिलहाल, युवती बेहोशी की हालत में है और उसका बयान दर्ज नहीं किया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
You may also like
शाहरुख़ ख़ान दुनिया के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज़ में शुमार, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक?
बिहार चुनाव : सुपौल के पिपरा विधानसभा में जदयू-राजद की राह नहीं होगी आसान
आर अश्विन बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए पूरा सीजन खेलेंगे
नोएडा में माता की मूर्तियों का विसर्जन, 12 कृत्रिम तालाबों पर विशेष व्यवस्था
करवाचौथ पर गिफ्ट करें ये कैमरा स्मार्टफोन, अभी सेल में खरीदने से होगा फायदा