Kanpur: बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के कई सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न, जबरन गर्भपात और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ट्रांसपोर्ट नगर (बाबूपुरवा) की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े तीन साल पहले उसका निकाह बाबूपुरवा के बेकनगंज निवासी एक युवक से हुआ था, जो दुबई में काम करता था। निकाह के तुरंत बाद सास ने घर की मालकिन होने का हवाला देकर सारे जेवर अपने पास रख लिए।
पति ने मांगा एक लाख रुपये और कार
महिला ने बताया कि कुछ समय बाद उसका पति दुबई से वापस आया और व्यापार शुरू करने के नाम पर मायके से एक लाख रुपये और कार की मांग करने लगा। जब उसने दहेज देने से इंकार किया तो आरोप है कि उसके साथ निर्दयता से मारपीट की गई, जिसमें गिरने से उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई।
गर्भ में बेटी होने पर कराए गए दो गर्भपात
पीड़िता ने बताया कि पहली बार उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिससे ससुराल पक्ष नाराज हो गया। इसके बाद जब वह दोबारा गर्भवती हुई तो अल्ट्रासाउंड जांच में गर्भ में बेटी होने का पता चलने पर ससुराल वालों ने जबर्दस्ती दो बार गर्भपात करा दिया। उसने आरोप लगाया कि इस दौरान उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
ससुर और नंदोई पर छेड़छाड़ का आरोप
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके ससुर और नंदोई ने उससे अनैतिक संबंध बनाने का दबाव डाला और विरोध करने पर उससे छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर उसे और उसकी बेटी को घर से निकाल दिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
पीड़िता की तहरीर पर बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सभी तथ्यों की विस्तृत पड़ताल की जाएगी।
You may also like

Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह पर हल्दी से करें ये अचूक उपाय, विवाह में आ रही बाधाएं होंगी दूर

Jio दे रहा अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, धड़ल्ले से दिन-रात यूज करो डेटा, 200 रुपये से भी सस्ता है यह प्लान

दीपावली के बाद गन्ना किसानों को सरकार का उपहार, बढ़ाए गए दाम

होटल में पति-पत्नी ने किया चिट्टे का नशा, फिर आपस में लड़े, कमरे के अंदर का नजारा देख पंजाब पुलिस के उड़े होश

'जो अभी पैदा भी नहीं हुए...' रश्मिका मंदाना बनना चाहती हैं मां, होने वाले बच्चों के लिए कही दिल छू लेने वाली बात





