अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जहां एक स्कूल पर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला दिया। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे।
स्कूली बच्चों को रोता देख शिक्षिका भी उनके साथ रोने लगी। स्कूली बच्चे रोते हुए गुहार लगा रहे थे कि साहब हमारा स्कूल मत तोड़िए। हालांकि ADA ने अपनी कार्रवाई के दौरान बुलडोजर से स्कूल के कुछ हिस्से को गिरा दिया। वहीं बच्चों और शिक्षिका को रोता बिलखता देख ADA के अधिकारियों का दिल पसीज गया और स्कूल को शिफ्ट करने के लिए दो दिन का समय दिया।
आपको बता दे कि अलीगढ़ जिले के थाना बन्नादेवी इलाके के बरौला में स्कूल तोड़ने पहुंचे ADA के बुलडोजर को देख स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और शिक्षिका का रोने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला कर 10 हजार वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। इस कार्रवाई में 80 झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त किया है।
स्कूल तोड़ने का वीडियो वायरल
वहां मौजूद एक स्कूल के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चला। स्कूल के बच्चे और शिक्षिका यह देखकर रोने लगे। स्कूली बच्चों ने ADA के अधिकारियों से रोते हुए गुहार लगाई कि हमारा स्कूल मत तोड़िए, इसे छोड़ दीजिए। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
स्कूल शिफ्ट करने के लिए कहा
बताया जा रहा है कि साहिबान फाउंडेशन की ओर से गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोला गया था। पास में ही झुग्गी झोपड़ियां है, जिसमें गरीब परिवार रहते है, उन्हीं बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए तिरपाल और बालियां लगाकर यह स्कूली खोला गया था। इसमें एक गरिमा नाम की शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने का कार्य करती हैं।स्कूली बच्चों को रोता देख ADA के अधिकारियों का दिल पसीज गया। ADA के अधिकारियों ने स्कूल ध्वस्त करने की बजाय शिफ्ट करने के लिए दो दिन का समय दे दिया है।
You may also like

कसाब को हिंदी सिखाने वाले अबू जुंदाल के खिलाफ 7 साल बाद शुरू होगी सुनवाई, जानिए बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्या कहा

'वो कुछ भी पकड़ें, जनता वोट नहीं देगी'...राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर BSP का तंज

केरल : चलती ट्रेन से फेंकी गई टीनएजर की हालत गंभीर, जांच जारी

नोएडा कारोबारी के दो मोबाइल नंबरों पर रजिस्टर्ड थीं 123 फर्जी फर्में, अब GST रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

VIDEO: मैं जिंदा रहूंगी और…हवस' पूरी नहीं होने पर बिलबिलाए पति ने फेंका था छत से नीचे- महिला ने बताई बेडरूम की कहानी




