लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर की रहस्यमय मौत ने सबको हैरान कर दिया है। सीतापुर के रहने वाले 28 वर्षीय डॉ. फुजैल शुक्रवार देर रात भरतनगर स्थित एक होटल में अपनी कथित मंगेतर के साथ ठहरे हुए थे, जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
सूत्रों के अनुसार, डॉ. फुजैल ने चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी और इन दिनों लखनऊ में रहकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि देर रात करीब 2 बजे फुजैल को घबराहट और बेचैनी महसूस हुई। उनके साथ मौजूद युवती ने होटल कर्मचारियों को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
लेकिन डॉक्टरों ने पूरी कोशिशों के बावजूद फुजैल को बचा नहीं सके। उनकी मौत ने परिवार और परिचितों को सदमे में डाल दिया है।
फॉरेंसिक जांच के लिए विसरा सुरक्षितपुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिसके चलते विसरा सुरक्षित रखकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, पुलिस होटल के कमरे और आसपास के सभी CCTV फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है।
मंगेतर और होटल स्टाफ से पूछताछघटना के समय मौजूद युवती से पुलिस ने पूछताछ की है। मड़ियांव थाना प्रभारी के अनुसार, युवती ने बताया कि फुजैल अचानक बेहोश हो गए थे और उन्होंने तुरंत मदद के लिए होटल स्टाफ को बुलाया। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है — क्या यह नेचुरल डेथ, जहरखानी, या किसी साजिश का हिस्सा थी, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
परिवार की मांग — सच्चाई सामने लाई जाएमृतक के चाचा हिलाल अख्तर ने कहा, “फुजैल एक बेहद होनहार और शांत स्वभाव का लड़का था। उसकी मौत की खबर ने हमें तोड़ दिया है। हम चाहते हैं कि पुलिस पूरी सच्चाई सामने लाए।”
फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि होटल और युवती दोनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
You may also like

Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर: झारखंड में 31 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी

छठ घाट पर अर्घ्य के समय युवक को मारी गोली, घायल अवस्था में किया गया रेफर

सर्दी में प्रदूषण से कमजोर हो रही है इम्यूनिटी, मूंगफली और गुड़ से बना लड्डू से मिलेंगे जबरदस्त फायदे

AUS vs IND 1st T20: हर्षित राणा IN कुलदीप यादव OUT... Aakash Chopra ने कैनबरा T20 के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI

Shafali Verma की चमकी किस्मत, विश्व कप टीम में मिली जगह




