Seema Haider Regretting marrying sachin meena: सीमा हैदर और सचिन मीणा आए दिनों किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। बता दें कि सीमा हैदर जब से पाकिस्तान से भारत आई हैं वह जमकर पॉपुलेरिटी बटोर रही हैं।
सीमा हैदर के एक नहीं बल्कि कई तो इंस्टाग्राम एकाउंट हैं और कई यूट्यूब चैनल हैं जिसपर सीमा रोजाना का कंटेंट शेयर कर व्यूज बटोरती हैं।
सोशल मीडिया पर छाया सीमा का ये वीडियो
सीमा अकसर सचिन मीणा के साथ नजर आती हैं दोनों या तो डांस करते दिखते हैं या फिर दोनों बहस करते नजर आते है। वहीं की वीडियोज ऐसे भी होते हैं जहां सीमा और सचिन का प्यार देखने को मिलता है। सीमा अभी तक बताती आई हैं कि वह भारत आकर बेहद खुश हैं। अब वह जल्द ही मां भी बनने वाली हैं। जी हां, सीमा पांचवीं बार प्रेग्नेंट हैं और सचिन मीणा से उनका यह पहला बच्चा होगा। सचिन के घर वाले भी खुशियां घर में आता देख काफी खुश हैं।
शादी कर पछता रही हैं सीमा
लेकिन इन्हीं खुशियों के बीच सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर लाल साड़ी पहने घर से कोने से वीडियो बनाती दिख रही हैं। सीमा हैदर काफी परेशान नजर आ रही हैं। उनकी आंखों में आंसू भी देखे जा सकते हैं। सीमा इस वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि-‘इंसानियत नहीं बची। यह देखकर अफसोस होता है। क्या सोचकर आई थी और क्या मिल रहा है। ये सोचकर दुख लगता है। वैसे तो कोई तकलीफ नहीं है। तकलीफ सिर्फ इतनी है कि एक हद होती है।’
सीमा का वीडियो देख यूजर्स ने यूं किया कमेंट
बता दें कि सीमा के इस पोस्ट पर लोगों के जमकर कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चार बच्चे सोचकर आई थीं पांचवां हो गया। वहीं दूसरे ने लिखा- वैसे इंसानियत तो तुम में भी नहीं है। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा-अब जो है तुम्हारे लिए सचिन ही है। ज्यादा मत सोचों अब।
You may also like
Mahindra Bolero: The Most Affordable and Reliable 7-Seater SUV in India
इस छोटी से गलती की वजह से मनुष्य को होता है 90 फीसदी बीमारियां. जल्द हो जाए सतर्क ⤙
ढाका में अवामी लीग के 56 नेता गिरफ्तार, फ्लैश जुलूस निकालने का आरोप
पहलगाम का बदला: भारत ने रोका सिंधु नदी का पानी! पाकिस्तान में मचा हड़कंप, खाने-बिजली का पड़ेगा अकाल?
27 अप्रैल से शुरू हो रहा इन 4 राशियों का अच्छा समय मिलेगी हर तरफ से कामयाबी, होगा धन लाभ