नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ 2025 चल रहा है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है। इस पावन आयोजन में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु, साधु-संत और श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। हर दिन लाखों लोग संगम में स्नान कर अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग नाराज हैं.
स्नान करने चली गईवहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की सफेद तौलिया पहनकर महाकुंभ में स्नान करने पहुंची. वह घाट पर मौजूद लोगों के बीच से गुजरती हुई गंगा में स्नान करने चली गई, जिसे देखकर वहां मौजूद श्रद्धालु हैरान रह गए. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह थी कि वह अपना खुद का वीडियो रिकॉर्ड करवा रही थी। वीडियो को 5 दिन पहले @samuelina45 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया था. वहीं इसे अब तक 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कुछ ही देर में ये वीडियो ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. इस वीडियो को लेकर लोग कड़ी नाराजगी जता रहे हैं और कहा जा रहा है कि यह महाकुंभ की पवित्रता के खिलाफ है.
आस्था के लिए आते हैंइन फूहड़ता फैलाने वालों को बता दिया जाए कि
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) January 31, 2025
यह Goa या मालदीव्स का बीच नहीं है, यह प्रयागराज महाकुंभ है, यहां लोग अपनी आस्था में लीन होकर आते हैं,
इन फूहड़ नचनियों को समझाया जाए कि यह आस्था का केंद्र है, यहां इस तरह की फूहड़ता के लिए कोई भी जगह नहीं है,
इन Instagram Reels पर… pic.twitter.com/nW8077GI4y
वीडियो पर हजारों लोगों ने गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं कई लोगों ने इसे महाकुंभ की पवित्रता का अपमान बताया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. एक यूजर ने लिखा, ‘इन अश्लीलता फैलाने वालों को बता दिया जाए कि यह गोवा या मालदीव का समुद्र तट नहीं, बल्कि प्रयागराज महाकुंभ है। लोग यहां आस्था के लिए आते हैं, रील बनाने के लिए नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या अब महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में भी ऐसी चीजें बर्दाश्त की जाएंगी?
कार्रवाई की मांग की जा रहीइस लड़की के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’ कुछ लोगों ने सरकार पर भी सवाल उठाए और पूछा कि क्या प्रशासन ऐसी गतिविधियों को नजरअंदाज कर रहा है? लोगों के भारी विरोध के बाद प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन लोगों का गुस्सा बता रहा है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो ये मामला और भी बढ़ सकता है.
You may also like
अमेरिका की लड़की से बिहारी बाबू ने किया ये काम… पढ़कर उड़ जाएंगे होश..
मात्र 7 से 15 दिन मे पथरी शरीर से बाहर और फिर कभी नहीं होगी…, “ ↿
सांसद श्रीकांत शिंदे ने कांगो में पाक का आतंकी चेहरा उजागर किया
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने ठाणे में एसटी स्मार्ट बसों का निरीक्षण किया
विदेशी सामानों के उपयोग से परहेज करने के लिए प्रधानमंत्री की अपील का व्यापारियों ने किया स्वागत