Rahul Gandhi In kanpur: कांग्रेस के प्रमुख नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से कानपुर में मुलाकात की. इस भावुक मुलाकात में राहुल ने शुभम को श्रद्धांजलि दी. परिवार का साहस बढ़ाया और हर संभव सहायता का वचन दिया. इस दौरे ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया और शुभम के परिवार की मांग को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया.
शुभम के परिवार से राहुल मुलाकात#WATCH उत्तर प्रदेश: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025
राहुल गांधी ने कहा, "(#PahalgamTerroristAttack में) जान गंवाने वाले लोगों के लिए संसद का एक… pic.twitter.com/0UwhCwCHy1
राहुल गांधी ने शुभम की पत्नी ऐशान्या और उनके पिता के साथ आतंकी हमले की दुखद घटना पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने परिवार के दर्द को समझते हुए उनकी भावनाओं का सम्मान किया. इस दौरान राहुल ने वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी से परिवार की फोन पर बात कराई. प्रियंका ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा ‘हम आपके साथ हैं. साथ ही बहु को बलिदानी का दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगे.’ द्विवेदी परिवार ने शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने की अपील की. जिसे राहुल और प्रियंका ने गंभीरता से स्वीकार किया.
संसद में विशेष सत्र की मांगराहुल गांधी ने इस मौके पर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा ‘पहलगाम आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों के लिए एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए.’ उन्होंने इस हमले को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 अप्रैल को शुभम के परिवार से मुलाकात की थी. योगी ने आश्वासन दिया था कि हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
यह भी पढे़ं-
You may also like
Business Idea: ₹0000 से कम बजट में सेटअप कर दीजिए दो मशीन का, रोजाना होगी ₹3000 की कमाई/ 〥
Yuzvendra Chahal Claims Second IPL Hat-Trick, Dismantles CSK with Four Wickets in One Over
“करिश्मा मेरी है, बारात मत लाना, नहीं तो बना दूंगा श्मशान”, फिर जो हुआ… 〥
जातिगत जनगणना पर सरकार के फैसले को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बताया अभूतपूर्व
पाकिस्तान को टुकड़ों में बांटने का सपना पूरा करें पीएम मोदी: इमरान मसूद